World largest Truck: क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक? जानें किसने है बनवाया

 
World largest Truck: क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक? जानें किसने है बनवाया

ट्रक तो सभी लोगों ने देखें होंगे लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे और बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक कौन सा है. जो कि काफी संख्या में सामान लादकर लंबी दूरी का सफर तय कर लेता है. यूएई (UAE) के रेगिस्तान में एक डॉज पॉवर वैगन (Dodge Power Wagon) की तरह ट्रक तैयार किया गया है. जिसे यूएई के रेनबो शेख (Rainbow Sheikh) ने अपने खास कलेक्शन के लिए बनवाया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा 'ट्रक' माना जा रहा है. आइए बताते हैं इस ट्रक में क्या है खासियत...

दरअसल, यह ट्रक क्लासिक डॉज पॉवर वैगन के मूल आकार से आठ गुना ज्यादा बड़ा है. खास बात यह है कि इस ट्रक में एक किचन, लिविंग रूम और एक बाथरूम भी बनाया गया है. जबकि पहले यह ट्रक म्यूजियम के बाहर बनाया गया. इलके बाद इसे म्यूजिम के अंदर लाया गया. इस ट्रक को देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि यह ट्रक केवल म्यूजियम का हिस्सा ही नहीं है बल्कि आबुधाबी (Abu Dhabi) की सड़कों पर दौड़ने के लिए भी तैयार है. हालांकि इस ट्रक को तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगा है. वहीं इस ट्रक का वजन 50 टन बताया जा रहा है.

दरअसल, यह ट्रक रेनबो शेख का पूरा नाम शेख हमद बिन हमदान अल नायेन का है. इसे साल 1950 के डॉज पॉवर वैगन पिकअप ट्रक के आधार पर तैयार कराया गया है. रेनबो शेख के पास आबुधाबी (Abhu Dhabi) में अमीरात नेशनल ऑटो म्यूजियम में 200 कारों का संग्रह है. यूएई में रेनबो शेख सत्ताधारी परिवार के सदस्य हैं. वह अपने इन खर्चों के लिए मशहूूर हैं.

ये भी पढ़ें: खरीदनी है Honda की कार तो न करें इंतजार, अब बढ़ने जा रही कारों की कीमत

Tags

Share this story