Yamaha मार्केट में उतारने जा रही अपनी सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत होगी महज इतनी, जानें डिटेल्स

 
Yamaha मार्केट में उतारने जा रही अपनी सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत होगी महज इतनी, जानें डिटेल्स

Yamaha भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन स्कूटी को लॉन्च करने कि फिराक में दिखाई दे रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बंपर बूम को देखते हुए अब सारी कंपनियां अपने अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है. इसी कड़ी में अब Yamaha motor India ने भी भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को उतारने का मन बना लिया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो अगर ये स्कूटी लॉन्च होती है. तो टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपटीशन और भी तगड़ा हो जाएगा. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस स्कूटी कि कीमत भी कुछ कम हो सकती है.

ये हो सकती है Yamaha की नई स्कूटी

आपको बता दें कि Aerox 155 की सफलता और टूरिंग और लगेज-कैरींग क्षमताओं की मांग के आधार पर Yamaha जल्द ही NMax 155 को भारत में ला सकती है. इसके अलावा निर्माता कथित तौर पर नियमित डीलरशिप के माध्यम से भी Aerox 155 की पेशकश करने की दिशा में काम कर रहा है. अतिरिक्त पहुंच निश्चित रूप से स्कूटर की बिक्री की सफलता में बड़े अंतर से सुधार करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Yamaha मार्केट में उतारने जा रही अपनी सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, कीमत होगी महज इतनी, जानें डिटेल्स
Image Credit- Yamaha

एरोक्स की तुलना में Yamaha NMax 155 में बड़ा फ्यूल टैंक और अंडरसीट स्टोरेज क्षमता है. हालांकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस एरोक्स से अपेक्षाकृत कम है. NMax में डिस्क ब्रेक के साथ 13 इंच के पहिए हैं. स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, 12V चार्जिंग सॉकेट, इंजन इम्मोबिलाइजर के साथ कीलेस स्टार्ट, डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Yamaha NMax 155 में एक विशिष्ट मैक्सी-स्कूटर डिज़ाइन है. जिसमें एक एकीकृत एलईडी हेडलाइट के साथ एक भारी फ्रंट एप्रन और एक लंबा वाईजर है. इसमें स्टेप्ड सिंगल-पीस सीट, स्लीक एलईडी टेललाइट और चंकी ग्रैब हैंडल मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Safari दिखी एक नए अंदाज में, इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story