Yamaha ने घटाई दो मशहूर स्पोर्ट्स बाइक की कीमत, जानें नई कीमत
Yamaha इंडिया ने अपने दो फेमस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत कम करने की घोषणा की है। आज कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, FZ 25 और FZS 25 स्पोर्ट बाइक्स की कीमत घटा दी गई है।
यामहा ने पिछले साल फरवरी महीने में पहली बार इन दोनों बाइक्स (FZ 25 और FZS 25) को पेश किया था। इसके बाद इसे जुलाई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया। उस दौरान इनकी कीमत 1.52 रुपये और 1.57 लाख रुपये तय की गई थी। हालांकि कुछ समय पहले Yamaha ने अपने बाइक के दामों में बढ़ोतरी भी की थी
Yamaha की नई कीमत:
Yamaha FZ 25: 134,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
Yamaha FZS 25: 139,300 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)
Yamaha FZ 25 और FZS 25
यामाहा मोटर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि, "हाल के दिनों में, इनपुट लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की एक्स-शोरूम कीमतों में वृद्धि की गई, विशेष रूप से FZ 25 रेंज में। आखिरकार हमारी टीम FZ 25 सीरीज के लिए इन इनपुट लागतों को कम करने में कामयाब रही है और हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ देना चाहते हैं। इनपुट लागतों में कमी आने के कारण इन दोनों बाइक्स की कीमत में संसोधन किया गया है।
Yamaha की इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 249 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर के साथ एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 20.5 bhp की पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें मल्टी फंक्शन LCD इंस्ट्रमेंट पैनल, साइड स्टैंड कट् ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होंगी ये 5 बेहतरीन बाइक्स, कम खर्च में देगी दमदार परफॉर्मेंस