आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, Mahindra Alfa आ गया अपने नए अंदाज में, कीमत भी है मात्र इतनी

 
आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, Mahindra Alfa आ गया अपने नए अंदाज में, कीमत भी है मात्र इतनी

Mahindra ने अपना एक शानदार Alfa CNG मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान किया है. जिससे अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी के आने से कई लोगों कि मुसीबत दूर हो जाएगी. जी हां आपको बता दें कि देश में बढ़े हुए ईँधन के दाम से आज हर कोई परेशान है. इसीलिए अब Mahindra ने अपना बेहतरीन तीन पहीयों वाला Alfa का सीएनजी और पेसेंजर वैरियंट मार्केट में उतार दिया है. जिससे अब कोई भी इसे आसानी से खरीद मोटी कमाई कर सकता है. साथ ही आपको बता दें कि Mahindra ने इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोगों के लिए एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी पेश किया है. जो लोगों को काफी पसंद आ सकता है.

ये है Mahindra का नया Alfa CNG वैरियंट

आपको बता दें कि Mahindra Alfa passenger DX CNG वैरियंट कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने 2.57 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह वाहन 395 cm3, वाटर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 23.5 Nm का टार्क जेनेरट करता है. कंपनी का कहना है कि आसान लोड ले जाने के लिए कम रफ्तार पर 20Nm का टार्क उपलब्ध है. यह मजबूत अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें कंपनी के अनुसार अपने सेगमेंट में बेस्ट शीट मेटल की मोटाई 0.90 मिमी है.

WhatsApp Group Join Now
आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई, Mahindra Alfa आ गया अपने नए अंदाज में, कीमत भी है मात्र इतनी
Image Credit- Mahindra

Mahindra electric mobility limited के CEO Suman Mishra ने कहा, "नए अल्फा सीएनजी कार्गो और पैसेंजर की लॉन्चिंग हमें अपने ग्राहकों को उनकी विभिन्न गतिशीलता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक, डीजल और सीएनजी सहित कई विकल्पों की पेशकश करके एक फुल रेंज का खिलाड़ी बनाती है. भारत के कुछ हिस्सों में सीएनजी स्टेशनों के बढ़ते घनत्व के साथ, अल्फा कार्गो और पैसेंजर भारी बचत की तलाश करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प होंगे.

कंपनी का कहना है कि अल्फा कार्गो और पैसेंजर अब डीजल कार्गो थ्री व्हीलर की तुलना में ईंधन खर्च पर पांच साल में 4,00,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं. इन वाहनों को पूरे भारत में 800 से ज्यादा डीलर टच पॉइंट के साथ उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, केरल और मध्य प्रदेश में इसकी डीलरशिप सहित देश के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 10 लाख Car को बेच ये बनी विश्व की सबसे बड़ी कार कंपनी, Tata और Maruti Suzuki की निकली हवा

Tags

Share this story