Tata की इस कार का ये लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, अभी देखिए बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

 
Tata की इस कार का ये लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, अभी देखिए बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Tata motors ने हालही में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार Avinya को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसका एक जबरदस्त लुक पेश किया है. जी हां Avinya का ये बेहतरीन लुक ने सबको स्तब्ध कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि motors ने हालही में अपनी Avinya को भारतीय बाजार में उतारा था. लेकिन कंपनी अभी भी इसके डिजाइन को काफी स्टाइलिश बनाने में लगी हुई है. इसके साथ ही कंपनी इस कार कि डिलीवरी अगले साल तक करेगी. लेकिन अब इसके पिक्चर्स सामने आना शुरु हो गई हैं. जिसे देख लोग इस कार के दीवाने हो रहे हैं.

इतने धांसू फीचर्स से लैस है ये Tata Avinya

आपको बता दें कि डिजाइनर ने इसे इलेक्ट्रिक कार को फाइनल प्रोडक्शन मॉडल बताया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टाटा मोटर्स इस कार के प्रोडक्शन मॉडल के साथ 500 km की रेंज हासिल करने की कोशिश में लगी है. कंपनी पहले ही बता चुकी है कि इसका बैटरी पैक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम होगा.

WhatsApp Group Join Now
Tata की इस कार का ये लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, अभी देखिए बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Tata motors

रेंडर की बात करें तो Avinya में फ्रंट और रियर में स्पोर्टी LED एलिमेंट को बरकरार रखा गया है. टाटा द्वारा दिखाया गया प्रोटोटाइप ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. जो बटरफ्लाई डोर, पीछे की ओर घुमने वाली सीट और बेहद सिंपल डैशबोर्ड डिजाइन से लैस है. हालांकि राउत का रेंडर कार का प्रैक्टिकल डिजाइन दर्शाता है. इसमें कार को प्रोटोटाइप से ऊंचा दिखाया गया है.

सामने की ओर प्रोटोटाइप के समान हेडलाइट के साथ विशाल ग्रिल दिखाई देती है. अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है. रेंडर में कार को छह कलर ऑप्शन में दिखाया गया है. जिसमें रेड, ब्लू, सिल्वर, ऑरेंज, येलो और व्हाइट शामिल हैं. Tata motors के ग्लोबल डिजाइन हेड मार्टिन उल्हारिक के मुताबिक उनकी टीम पिछले 8 महीने से Tata Avinya पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: अगस्त में Mahindra करने जा रही धमाल, ये इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जानें कीमत

Tags

Share this story