Mahindra Scorpio N को खरीदने के लिए करना होगा 24 महीनों का इंतजार, कंपनी ने बताई लंबी वेटिंग की वजह

 
Mahindra Scorpio N को खरीदने के लिए करना होगा 24 महीनों का इंतजार, कंपनी ने बताई लंबी वेटिंग की वजह

Mahindra ने हालही में अपनी एक धाकड़ कार नई Scorpio N को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसे देश के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस कार को देश के साथ ही विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra Scorpio N कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को अगर आप भी खऱीदना चाहते हैं तो आपको करीब 2 साल का इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि इस कार पर काफी लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 11.99 लाख रुपए रखी है.

ऐसे फीचर्स से लैस है नई Mahindra Scorpio N

आपको बता दें कि लॉट के बीच कम से कम वेटिंग पीरियड एसयूवी के टॉप मॉडल Z8L पर है, जो 85-90 सप्ताह है. स्कॉर्पियो के Z2 और Z4 मॉडल की वेटिंग 90-95 सप्ताह है. जब XUV700 के वेटिंग पीरियड की तुलना की जाए तो यह अंतर चौंकाने वाला है. XUV700 ट्रिम्स की अधिकतम प्रतीक्षा अवधि AX7 और AX7 L के लिए 15 और 16 महीने है.

WhatsApp Group Join Now
Mahindra Scorpio N को खरीदने के लिए करना होगा 24 महीनों का इंतजार, कंपनी ने बताई लंबी वेटिंग की वजह
Image Credit- Mahindra

अधिकांश एसयूवी खरीदारों को Mahindra Scorpio N में से किसी एक को खरीदने के लिए सितंबर 2024 तक इंतजार करना होगा. हालांकि, जो लोग एसयूवी की पहली 25,000 यूनिट बुकिंग में शामिल थे, उन्हें नवंबर में डिलीवरी मिल जाएगी.

पहली 25,000 इकाइयों की डिलीवरी नवरात्रि के पहले दिन यानी 26 सितंबर से शुरू होगी. पहली 25,000 बुकिंग में अधिकांश खरीदारों ने टॉप-एंड Z8L वेरिएंट का विकल्प चुना है. इसीलिए अगर आप भी Mahindra की इस धांसू कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको भी कुछ लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N खरीदने से पहले जान लें इसके ये फीचर्स, आपको भी नहीं पता होगा इसके बारे में, अभी देखें डिटेल्स

Tags

Share this story