इन luxury cars के युवा हैं फैन, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन luxury cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार लग्जरी कार्स के बारे में जिसे देश के युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल देश में Mercedes से लेकर Jeep तक की गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है.
ये हैं बेहतरीन luxury cars
आपको बता दें कि BMW 3 Series कंपनी की सबसे बेहतरीन लग्जरी कार मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको 190 पीएस के साथ अधिकतम 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन भी देखने को मिल जाता है. इसमें दो टच स्क्रीन सिस्टम और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही लाइव कॉकपिट फीचर्स से लैस है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 46.58 लाख रुपए रखी गई है.

Mercedes Benz E Class
इस लिस्ट में Mercedes की एक और कार शुमार है. Mercedes Benz E Class किंग बैक सीट के अनुभव के लिए काफी शानदार है. ऑल-न्यू ई-क्लास का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है, जो बैकसीट में लिमोसिन का अनुभव देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 59.08 लाख रुपए रखी है.
वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको करीब 1.5 करोड़ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें 2 लीटर डीजल इंजन के साथ यह 200 पीएस और अधिकतम 440 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. वहीं पेट्रोल इंजन पर यह 204 पीएस के साथ अधिकतम 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है.
Jeep Wrangler

Jeep India कि भी कई शानदार luxury cars भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी के साथ ये कार अनलिमिटेड और रुबिकॉन ये दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस ऑफ रोडर कार में 5 लोगों को बैठने के लिए सीटें दी गई है. इसके अलावा 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये 268 पीएस की पावर और अधिकतम 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें आठ स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं. कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 57 लाख रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: CNG Cars मंहगे ईंधन से पाएं छुटकारा, इन सीएनजी गाड़ियों से फैमली संग उठाएं लंबे सफर का मजा, कीमत भी है बेहद कम
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट