Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती car हो गई लॉन्च, फीचर्स है बेहद जबरदस्त, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में अब Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती car लॉन्च हो गई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल देश में अभी तक Maruti Suzuki Alto को ही सस्ती और बेहतरीन माईलेज देने वाली car माना जाता था. लेकिन अब मार्केट में इस बेहतरीन कार ने दस्तक दे दी है. जो Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती है. और इसमें बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही आपको बता दें कि ये car भी आपको एक जबरदस्त माईलेज देने में सक्षम है. दरअसल आपको बता दें कि चीन की एक कंपनी ने Yuanbao नाम से एक शानदार मिनी कार को लॉन्च किया है. जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. इसकी कीमत भी कंपनी ने बेहद कम रखी है. साथ ही फीचर्स और लुक के मामले में ये कार किसी से भी कम नहीं है.
ये है Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती car
आपको बता दें कि Yuanbao इलेक्ट्रिक मिनी car भी 170 किलोमीटर का रेंज देखती है और उसकी कीमत अल्टो से भी कम है. Yuanbao इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख से लेकर 5.88 लाख भारतीय रुपए है. इस नई कार को चाइनीस कंपनी BAW ने लॉन्च किया है.

इस कंपनी के 71 वीं वर्षगांठ पर मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है. इस कार में 4 सीट के साथ 3 दरवाजे मिलते हैं और इसका डिजाइन महिलाओं की पसंद को देखकर बनाया गया है. BAW अपनी असली कंपनी BAIC से एक अलग यूनिट के तौर पर बनाई गई है.
इस कम कीमत में भी Yuanbao मिनी इलेक्ट्रिक कार में मैं बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं जिसमें सराउंडेड कैमरा सिस्टम के साथ 360 डिग्री व्यू मिलता है. इसके फ्रंट और रियर में रडार सिस्टम किया गया है.
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स सेगमेंट में लॉन्च हुई ये धांसू Bike, KTM, BMW सब हो गई इसके आगे फेल, अभी जानें कीमत