PM Kisan योजना की10वीं किस्‍त: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के 10वें किश्त में देरी क्यों ?आइए जानते हैं

 
PM Kisan योजना की10वीं किस्‍त: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के 10वें किश्त में देरी क्यों ?आइए जानते हैं

Pm Narendra Modi द्वारा सभी किसानों के लिए 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई।जिसकी अब तक इसके 9 किस्त मिल चुके हैं, 10 वीं किस्‍त आने के बारे में कहा जा रहा था। पर अभी तक 10 वीं किस्‍त आने के बारे में दूर-दूर तक कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, वैसे 10 वीं किस्‍त आने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई थी ,जो कि गुजर चुका है। साथ ही 10 वीं किस्‍त की तारीख बदल चुकी है|

PM Kisan योजना की10वीं किस्‍त: PM Kisan Samman Nidhi Yojana के 10वें किश्त में देरी क्यों ?आइए जानते हैं
Source- WWF/Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पैसे जल्द ही किसानों के खाते तक पहुंच सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब तक पीएम किसान सम्‍मान निधि की 10वीं किस्‍त आने के तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ किसानों को इससे जुड़े मैसेज भेजे गए हैं। तो अगर मैसेज के अनुसार होता है तो मध्य प्रदेश के 9016140 और छत्तीसगढ़ 3960098 किसानों को सीधे इसका लाभ सकता है।

WhatsApp Group Join Now

सभी किसानों के दस्‍तावेज जांच की जा चुकी है। साथ ही में किसानों के स्‍टेट्स में गे अपडेट कर दिया गया है। तो केवल अब किस्‍त( पैसे) आने का इंतजार किया जा रहा है। वैसे यह बता दें कि इस साल की अंतिम किस्‍त है ,जो कि किसानों को इस महीने ही मिलने वाली है।

वैसे स्‍टेटस की जांच किए जाने पर उसमें ‘Rft Signed by State For 10th Installment’ लिखा हुआ पाया जा रहा है ,इसके साथ ही कुछ किसानों के स्‍टेटस में FTO (Fund Transfer Order) भी लिखा दिख रहा है। जिसका मतलब यह है कि दस्‍तावेज जांच के बाद अब खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाने को तैयार है।

https://youtu.be/DRM2jo4iUaM

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्रिसमस तक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ,जाने क्या है पूरी बात

Tags

Share this story