PM Modi In Kashi: पीएम मोदी बोले-'जनता ईश्वर का ही रूप', देशवासियों से मांगे ये तीन संकल्प '

 
PM Modi In Kashi: पीएम मोदी बोले-'जनता ईश्वर का ही रूप', देशवासियों से मांगे ये तीन संकल्प '

PM Modi In Kashi Live: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि सोमवार को काशी विश्वनाथ कोरिडॉर का उद्धाटन कर दिया है. 3 महीनों में 700 करोड़ की लागत से तैयार किए गए काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण आज रेवती नक्षत्र में पीएम ने लोकार्पण कर दिया है.

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं. मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास.

WhatsApp Group Join Now

पीएम मोदी ने कहा है कि यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं! अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं. और अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं.

इस दौरान मोदी ने कहा है कि हर भारतवासी की भुजाओं में वो बल है, जो अकल्पनीय को साकार कर देता है. हम तप जानते हैं, तपस्या जानते हैं, देश के लिए दिन रात खपना जानते हैं, चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हम भारतीय मिलकर उसे परास्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि 'मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का, उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है. अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं. यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम.

'काशी की परिस्थितियों का हर भारतवासी है साक्षी'

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कहना है कि हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है. एक हजार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा. काशी में बाबा विश्वनाथ का ये धाम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य उसी श्रृंखला को एक नया स्वरूप प्रदान करता है:

पीएम ने श्रमिकों पर बरसाए फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया.

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.

मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना कर रहे हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1470294980115582977

पीएम गंगाजल लेकर बाबा धाम की तरफ चले

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी पहुंचकर गंगा नदी में लगाई डुबकी है. इसकी कई सारी तस्वी रें भी सामने आई है. जिसमें पीएम गंगा में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम गंगाजल लेकर बाबा धाम की ओर जा रहे हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1470285613370789888

वहीं राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है.

ये भी पढ़ें: 21 साल बाद भारत ने जीता ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज

Tags

Share this story