7th Pay Commission: 500 की जगह मिलेगी 1000 पेंशन, यूपी चुनाव से पहले आया खुशखबरी

 
7th Pay Commission: 500 की जगह मिलेगी 1000 पेंशन, यूपी चुनाव से पहले आया खुशखबरी

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यह पेश किया कि दूसरों पर आश्रित वृद्ध और विधवा महिलाओं को पहले दिए जाने वाले पेंशन की तौर पर कुछ रुपए उसमें बढ़ोतरी की जानी चाहिए। वैसे बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही चुनाव का बिगुल बजने वाला है। जहां पहले निराश्रित यानी विधवा पेंशन ₹300 मिलता था फिर सरकार ने 500 और अब ₹1000 करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 16 दिसंबर गुरुवार को चालू वित्तीय 2022-23 वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वही राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान विधानसभा में भी प्रस्तुत किया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/News_24Updates/status/1471364655289229314?t=UXp7sWYpq84XNxf7U8GwGg&s=19

सरकार ने उसने यह पेश किया दूसरों पर आश्रित महिलाएं यानी विधवा महिलाएं ,वृद्ध या कोई दिव्यांगजन सभी को हजार रुपए प्रतिमाह देने की योजना जताई तथा श्रमिकों को अगले चार माह तक प्रत्येक महीने 500 रुपये और कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 3,000 रुपये पेंशन दिये जाने की भी योजना जताई।

2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री सीएम योगी ने यह भी कहा कि इसका प्रावधान अनुपूरक बजट में किया जा चुका है। उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के भी मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि पेंशन पाने वाली निराश्रित महिलाओं की संख्या पहले 17 लाख 31 हजार थी, लेकिन वर्तमान में अब 30 लाख 34 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।

https://youtu.be/xFB_6CfLOWc

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: न्यायालय से जुड़ा यह संशोधन को संसद की मंजूरी

Tags

Share this story