7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लिया ये स्टैंड, एक साथ देगी इतने “लाख” रुपये

 
7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लिया ये स्टैंड, एक साथ देगी इतने “लाख” रुपये

केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छी खबर लाती रहती हैं। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों पर बोझ नहीं पड़ता और उनके महंगाई भत्ते पर भी असर नहीं पड़ता हैं। मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता DA के एरियर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे दे सकती हैं।

लेकिन अभी तक इस पर मोदी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं। दो साल पहले जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द ही निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार काउंसिल ने केंद्र सरकार से यह डिमांड सामने रखी हैं।

WhatsApp Group Join Now

लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला हैं। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट सेक्रेटरी से बात की गई हैं, लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता हैं। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए।सचिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द JCM की ज्वाइंट मीटिंग होनी हैं।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लिया ये स्टैंड, एक साथ देगी इतने “लाख” रुपये
Image credit: Representative image

अब ऐसी उम्मीद हैं कि इस मीटिंग में 18 महीने के DA एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों के वक्त केंद्र सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर आश्वासन भी जरूर मिल सकता हैं। लेवल-1 के सरकारी कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये हैं।

डीए एरियर के तौर पर महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता हैं। केंद्रीय कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को यह DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता हैं।

यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: इस फ़ैक्टर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी, सरकार से मिली हरी झंडी

यह भी देखें:

https://youtu.be/ylI0SUZN008

Tags

Share this story