7th Pay Commission: नववर्ष पर इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, कितना होगा इजाफा ?

 
7th Pay Commission: नववर्ष पर इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, कितना होगा इजाफा ?

अंग्रेज़ी नववर्ष में अब मात्र 13 दिन का फासला रह गया हैं, नए साल के आगमन पर केंद्र सरकार “सरकारी कर्मचारियों” को उपहार दे सकती हैं। नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि अगले महीने से महंगाई भत्‍ता, हाउस रेंट अलाउंस व फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ने की संभावना हैं। अगर ये तीनों जगह में बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा मुनाफा होगा। रिपोर्ट के अनुसार नए साल अवसर पर कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद का इजाफा हो सकता है। वर्तमान में महंगाई भत्‍ता 31 फीसद हैं, जो 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 34 फीसद महंगाई भत्‍ता हो जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की थी।

33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फ़ायदा

कोविड- 19 के कारण कमर्चारियों के महंगाई भत्‍ते को होल्‍ड पर रखा गया था, जिस कारण से 18 महीने बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब नए साल जनवरी 2022 में फिर से महंगाई भत्‍ते को बढ़ाने की बात की जा रही हैं। अगर ऐसा वाक़ई होता है तो केंद्र के 33 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा और इनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही पेंशनर को भी फायदा मिलेगा और कोविड के दौरान बढ़ी महंगाई में राहत मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

कैबिनेट बैठक के दौरान हो सकता हैं विचार:-

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो बताया गया है कि क्रिसमस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। इस दौरान हो सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए एरियर को बढ़ाया जाए और साथ ही पेंशनर को भी लाभ मिले। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन पेंशनर फोरम बीएमएस द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं।

7th Pay Commission: नववर्ष पर इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, कितना होगा इजाफा ?

कितनी बढ़ सकती हैं सैलरी
जेसीएम के नेशनल काउंसिल के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए बढ़ने पर लेवल वन के कर्मचारियों के सैलरी में 11,880 से 37,554 तक लेवल 13 पर 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती हैं। वहीं लेवल 14 पर कर्मचारियों के सैलरी में 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये का इजाफा हो सकता हैं।

सैलरी में 20,160 रुपए का हो सकता है इजाफा
महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी रिवाइज हो गया था. सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाया था, उसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में रिविजन आया। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 20,160 रुपए तक देखने को मिला था। अब फिर HRA में बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़े: जन्म के साथ ही बच्चे को भी मिलेगी पहचान पत्र, जानिए UIDAI की नई पहल

यह भी देखें:

https://youtu.be/C5JFPluQ02I

Tags

Share this story