7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई चाँदी, नए साल पर सरकार की तरफ से मिला ये गिफ़्ट
केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर भारत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है। एक बार फिर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (डीए) में इजाफा कर सकती है। अभी हाल में ही सरकार ने 3 फीसद महंगाई में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद 28 प्रतिशत से 31 फीसद करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी जुलाई, 2021 से लागू होगी, जो नए साल कैलकुलेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही डीआर, टीए और एचआरए में हुई हालिया बढ़ोतरी का पैसा भी नए साल में दिया जा सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है।
कितना हो सैलरी में इजाफा ?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर यह इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता अब 34 फीसद के कैलकुलेशन से मिलेगा। जिससे कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा इजाफा हो जाएगा और सैलरी करीब 20,000 की बढ़ोतरी के साथ आ सकती है। हालांकि, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है और न ही सरकार की ओर से कोई बयान आया है कि डीए कब बढ़ाया जाएगा।
टोटल दो बार डीए में हो चुका है इजाफा
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 31 फीसद के हिसाब से डीए मिल रहा है। जुलाई और अक्टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में दो बार बढ़ोतरी की गई है। जुलाई में पहले 28 फीसद तक इजाफा किया गया और बाद में तीन प्रतिशत बढ़ाकर 31 फीसद किया गया है।
फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ा सकती है सरकार
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। जानने वाली बात है कि 2016 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़ा दिया गया था। उस समय कर्मचारियों का मूल वेतन सीधे 6000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था। इसके बढ़ने से न्यूनतम वेतन में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: भारत ने अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में किस देश को पीछे छोड़ा? 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी देखे: