Aadhaar Card का हो रहा है गलत प्रयोग, तो ऐसे करें बचाव

 
Aadhaar Card का हो रहा है गलत प्रयोग, तो ऐसे करें बचाव

Aadhaar Card में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी यानी फिंगरप्रिंट की जानकारी और आखों की पुतलियों की जानकारी दर्ज होती है। ऐसे में यह बाकि सभी डॉक्यूमेंट्स से बेहद अलग हो जाता है। पिछले कुछ समय में कई ऐसे में मामले सामने आए है जब आधार कार्ड की जानकारी को लीक कर साइबर अपराधियों ने कई तरह के फ्रॉड को अंजाम दिया गया था। ऐसे में कई आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) आधार को लॉक और ऑनलाक करने की सुविधा भी आपको पहुँचाती है। जिससे आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

Aadhaar Card का हो रहा है गलत प्रयोग, तो ऐसे करें बचाव
image credit: representetive image

1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें।
2. यहां My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Services के ऑप्शन का चुनाव करें।
3. आगे Aadhaar Authentication History का चुनाव करें।
4. इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा जिसमें 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें।
5. आगे Captcha Code दर्ज करें।
6. इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा और उसे दर्ज करें।
7. इसके बाद आप उस अवधि का चुनाव करें इसके बीच का आपको आधार डिटेल्स चेक करना है।
8. इसके बाद आपको एक साथ कुल 50 आधार ट्रांजैक्शन के डिटेल्स का पता चल जाएगा।
9. यहां आप आधार की हिस्ट्री में यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Aadhaar Card का हो रहा है गलत प्रयोग, तो ऐसे करें बचाव

ऐसे होगा आपका आधार डेटा लॉक:-

  1. आधार का के बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
  3. इसमें आप आधार लॉक या ऑनलाक ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आप आधार कार्ड और Captcha दर्ज करें.
  5. इसके बाद आपको Registered मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  6. इसके बाद OTP दर्ज करें.
  7. Submit ऑप्शन पर क्लिक करें. आपका आधार लॉक हो जाएगा.

ऐसे करें अपने आधार को ऑनलाक :-

  1. आधार को ऑनलाक करने के लिए आप uidai.gov.in पर क्लिक करें.
  2. फिर आप My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
  3. इसके बाद आनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद ओटीपी दर्ज करके आधार को आनलॉक करें

यह भी पढ़े: परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके PAN Card और Aadhaar Card का क्‍या करना चाहिए? जानिए नियम

Tags

Share this story