Aadhaar Card: अपने आधार कार्ड का मिस यूज होने ऐसे बचाए, करें यह Step Follow
डिजिटल के इस दौर में आपको कई तरह के फ़ायदे है, तो इसके कई तरह के नुकसान भी है। पिछले कुछ सालों में Aadhaar Card का यूज हमारी जिंदगी में बहुत तेजी से बढ़ गया है। तमाम जगहों पर आधार कॉर्ड की अहमियत बहुत बढ़ गई है। लगभग हर जगह आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी यानी फिंगरप्रिंट की जानकारी और आखों की पुतलियों की जानकारी दर्ज होती है। आखों की पुतली और उँगलियो के निशान इस बायोमेट्रिक मशीन द्वारा स्कैन किए जाते है। ऐसे में यह बाकि सभी डॉक्यूमेंट्स से बेहद अलग हो जाता है। पिछले कुछ समय में ही कई ऐसे में मामले सामने आए है।
जब आधार कार्ड की जानकारी को लीक कर दिया गया था। साइबर अपराधियों के कई तरह के फ्रॉड (Fraud) को अंजाम दे दिया गया था। ऐसे में कई आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) आधार को लॉक और ऑनलाक करने की सुविधा भी आपको पहुँचाती है। जिससे आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
अगर इन सब चीजों पर लगाम लग जाए तो इससे आपके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यूआईडीएआई UIDAI ने बताया है कि बायोमेट्रिक को लॉक LOCK करने से आपके डेटा Data का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। तो चलिए हम आपको बताते है कि आधार कार्ड Aadhaar Card के बायोमेट्रिक लॉक करने और ऑनलाक करने के तरीके के बारे में जानते हैं:-
ऐसे होगा आपका आधार डेटा लॉक:-
- आधार का के बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
- इसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
- इसमें आप आधार लॉक या ऑनलाक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप आधार कार्ड और Captcha दर्ज करें.
- इसके बाद आपको Registered मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद OTP दर्ज करें.
- Submit ऑप्शन पर क्लिक करें. आपका आधार लॉक हो जाएगा.
ऐसे करें अपने आधार को ऑनलाक :-
- आधार को ऑनलाक करने के लिए आप uidai.gov.in पर क्लिक करें.
- फिर आप My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
- इसके बाद आनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ओटीपी दर्ज करके आधार को आनलॉक करें
यह भी पढ़े: परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके PAN Card और Aadhaar Card का क्या करना चाहिए? जानिए नियम
यह भी देखें: Kajal Raghwani Net worth: तानों के बाद भी नही हारी हिम्मत, अब करोड़ों में कमाती हैं पैसा