Adidas Shoes: आपने सोचा नहीं होगा आपके जूते बनाने में कंपनी इन चीज़ों का करती है इस्तेमाल, चौंका देगा ये तथ्य

 
Adidas Shoes: आपने सोचा नहीं होगा आपके जूते बनाने में कंपनी इन चीज़ों का करती है इस्तेमाल, चौंका देगा ये तथ्य

Adidas Shoes : विश्व प्रसिद्ध एडिडास कंपनी स्पोर्टस जुतों की मेन्युफेक्चरिंग करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जो जुता पहनते हैं, वो कचड़ें से बनाया जाता है.

जी हां, सही सुना आपने एडिडास कंपनी, समुद्र के पास पड़े कचरे को रिसाइकल कर जूते बना रही है. जिसकी कीमत भी अन्य कीमतों से थोड़ा अलग है.

पारले फॉर ओशन कंपनी से मिलाया हाथ

दरअसल, जर्मन की कंपनी एडिडास और पारले फॉर ओशन कंपनी एक साथ मिलकर इस तरह से जुते का निर्माण कर रहे हैं. पारले फॉर ओशन एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य महासागरों से प्रदूषण को समाप्त करना है. इसलिए इस तरीके से जुते को बनाया जा रहा है, ताकि प्रदूषण कम हो सके.

WhatsApp Group Join Now

वहीं पारले के संस्थापक साइरील ने कहा कि, हमें बहुत गर्व है कि एडिडास हमारे इस मिशन में हमारा साथ दे रहा है. साथ ही महासागरों से निकल रहे कचरे को रचनात्मक ढ़ंग से काम लगाकर जूते बना रही है.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जुता बनाने के लिए चमड़ी की जरूरत पड़ती है. जोकि हमें जानवरों के पास से मिलती है. लेकिन रिसाइकल कर जूते बनाने में चमड़ें की जरूरत नहीं है.

एडिडास कंपनी ने समुंद्र और उसके पास से कचड़ा इक्कठा करते हैं. जिसके बाद उन प्लास्टिक से जुते तैयार किए जाते हैं. इसे बनाने में केवल 6 से 7 प्लास्टिक के सामान का उपयोग किया जाता है. साथ ही बाजार में यह बहुत कम दामों में भी उप्लब्ध होता है.

एडिडास का इतिहास

एडिडास की शुरुआत साल 1922 में जर्मनी में रहने वाले एडोल्फ डसलर ने की थी.  कंपनी की शुरूआती दौर में केवल 112 लोग जूते बनाने का काम कर रहे थे. बता दें कि एडोल्फ ने अपनी मां की लॉन्ड्री के बाथरूम में बैठकर जूते बनाने का काम शुरू किया. जिसके बाद धीरे-धीरे यह मल्टी नेशनल कंपनी के तौर पर ऊभर कर आई.   

यह भी पढ़ें - Flight Ticket : कम कीमत में करें टिकट बुकिंग, अपनाएं ये तरीका 

Tags

Share this story