एयर इंडिया के बाद अब “टाटा ग्रुप” ने एक और सरकारी कंपनी को ख़रीदा
देश की सबसे पुराना और सम्मानित “टाटा ग्रुपस” ने एयर इंडिया को ख़रीदने के बाद एक और कम्पनी को अपनी झोली में डाल लिया हैं। देखा जाए तो टाटा का भारत में बहुत योगदान हैं, टाटा ग्रुप हमेशा देशहित के लिए हमेशा तत्पर रहता हैं। टाटा ग्रुप “रतन टाटा” जी के नाम से जाना जाता हैं, आप अक्सर रतन टाटा के ज़मीन से जुड़े वीडियो देखते रहते होंगे। कोरोना महामारी के दौरान जब आर्थिक संकट मंडराने का ख़ौफ लगने लगा था, तब रतन टाटा ने कहा था कि वह अपनी सारी प्रॉपर्टी देश के लिए क़ुर्बान कर देंगे।
एयर इंडिया के बाद अब टाटा ग्रुप की झोली में एक और सरकारी कंपनी आने की तैयारी कर रही हैं। वैसे आपको यह तो पता है कि केंद्र में जारी पीएम मोदी की सरकार उन सभी कंपनियों को निजी क्षेत्र के हाथों में देने की कोशिश कर रही है। जो कंपनी बीते कई सालों से घाटे में चल रही हैं। टाटा ग्रुप ने हाल ही में एयर इंडिया को खरीद लिया था, और अब उसका संचालन भी कर रहा हैं। इसे लेकर भी लगातार खबरें आ रही थी, बीते दिनों एयर इंडिया की पहली उड़ान भी भरी जा चुकी है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि टाटा ग्रुप ने अब एक और कंपनी को खरीद लिया हैं।
एयर इंडिया के बाद अब टाटा ग्रुप ने एक और कंपनी को खरीद लिया हैं। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी “नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड” को टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड को बेचने के प्रस्ताव को अब मंजूरी दे दी हैं। अब नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड भी टाटा कंपनी का हो जाएगा। आपको बताते चलें कि एनआईएनएल (NINL) सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों को लेकर एक जानकारी दी हैं। जैसा कि आपको पता ही हैं कि टाटा ग्रुप हमारे देश में हर उस तरह का कारोबार करती हैं, जिससे कि हमारा देश आगे बढ़ सके।
मीडिया द्वारा सूत्रों से मिल रही खबरों केमुताबिक टाटा ग्रुप ने इस कंपनी को अपना बनाने के लिए 12,100 करोड़ रुपये दिया हैं। आपको बताते चलें की चार कंपनियों एमएमटीसी लिमिटेड, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, भेल और मेकॉन लिमिटेड के साथ ही ओडिशा सरकार की दो कंपनियों का एक मिला जुला ग्रुप हैं। एनआईएनएल का उड़ीसा के कॉलिंग नगर में 11,00,000 टन की क्षमता वाला एक इस्पात संयंत्र हैं।जिसे अब टाटा कंपनी ने अपना बनाने का फ़ैसला कर लिया हैं।
आपको बता देते हैं कि यह कंपनी पिछले क़रीब एक साल से बंद हैं। एक साल से पहले या कंपनी घाटे में चल रही थी। इस कंपनी को खरीदने के लिए पहले भी बोली लगाई जा चुकी थी। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ ही साथ नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने एनआईएनएल कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगाई हैं। इसमें बोली लगाने वाले सबसे अहम कंपनी टीएसएलपी हैं। इस कंपनी को 1 एलओआई भी जारी किया जा रहा हैं।
यह भी पढ़े: जानिए कैसे “फ़ायदे” में आएगी एयर इंडिया, सिर्फ़ चेहरा चमकाने में लगेंगे इतने हज़ार करोड़ रुपये
यह भी देखें: