टाटा के “सहरे” से सजा एयर इंडिया, अब कुछ इस अंदाज में करेगा यात्रियों की स्वागत
टाटा संस द्वारा विमानन कंपनी एयर इंडिया के टेकओवर की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर अब पूरी हो गई हैं।बीते दिन यानी 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया अब पूरी तरह से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन चुकी है। टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बात की पुष्टि की हैं। एन चंद्रशेखरन गुरुवार कल दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे।ऐसे में आज से एयर इंडिया की नई शुरुआत होने जा रही हैं।
कंपनी के विमान टाटा ग्रुप के तहत उड़ान भरेंगे, ऐसे में उड़ान भरने से पहले यात्रियों का स्वागत विमान में खास तरीके से किया जाएगा। इसके लिए टाटा ने तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।यात्रियों के स्वागत के लिए सर्कुलर जारी किया टाटा ग्रुप के तहत आज से शुरू हो रही एयर इंडिया की विमान सेवा यात्रियों के लिए एक यादगार बन कर रहे। इसके लिए विमान कंपनी की तरफ से क्रू मेंबर्स के लिए अनाउंसमेंट को लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया हैं।
उड़ान भरने से पहले विमान के कैप्टन द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए बोलेगा कि ‘प्रिय ग्राहक, मैं आपका कैप्टन (अपना नाम) बोल रहा हूँ। आज की इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए आपका स्वागत है, आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि एयर इंडिया 7 दशक बाद आधिकारिक तौर से दोबारा टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई हैं। हम नए जोश के साथ एयर इंडिया की इस फ्लाइट और हर फ्लाइट में आपकी सेवा करने के लिए उत्सुक हैं। आशा है कि आपकी यात्रा मंगलमय होगी…..धन्यवाद।
टाटा संस के चेयरमेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बताया जा रहा है कि इस दौरान एयर इंडिया के भविष्य की रूपरेखा और हैंडओवर की प्रक्रिया को लेकर भी कुछ बातचीत हुई हैं। इसके बाद एन. चंद्रशेखरन एयर इंडिया के मुख्यालय पहुंचे, हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बोर्ड के साथ बैठक भी की इसके बाद उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात कर तस्वीरें पोस्ट कर दी थी।
आपको बता दें कि एयर इंडिया की शुरुआत साल 1932 में हुई थी। तब जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस के नाम से इसकी शुरुआत की थी। इसका बाद में राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया। अब 69 साल बाद दोबारा से एयर इंडिया फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई हैं।
18 हजार करोड़ की बड़ी लागत में टाटा ने खरीदा एयर इंडिया घाटे में चल रही एयर इंडिया में पहले सरकार इसकी कुछ प्रतिशत की ही हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी, लेकिन फिर सरकार ने पूरी हिस्सेदारी बेचने का फ़ैसला कर लिया। इसके बाद टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस एयरलाइंस को खरीद लिया। बता दें चले कि एयर इंडिया को टाटा ग्रुप की टैलेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित करेगी।कंपनी ने ही बोली लगाकर टेंडर जीता था, टैलेस टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी हैं। टाटा समूह के पास पहले विस्तारा और एयर एशिया एयरलाइंस मौजूद हैं।
यह भी पढ़े: Gold Price Today: जानिए क्या रहा आज आपके शहर में सोने-चांदी का भाव
यह भी देखें: