देश में जल्द 4 ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेगी ये सहकारी कंपनी, जानें

 
देश में जल्द 4 ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेगी ये सहकारी कंपनी, जानें

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सहकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनी इफको (IFFCO) ने सोमवार को कहा कि वह 30 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में 4 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी और इसकी अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जाएगी. बतादें ये संयंत्र कलोल (गुजरात), आंवला और फूलपुर (उत्तर प्रदेश) और पारादीप (ओडिशा) में लगाए जाएंगे.

इफको के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है. ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू होने में आज से कम से कम 15 दिन लगेंगे. एक दल खासतौर से इस परियोजना पर काम कर रहा है. इफको इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेगी. इफको ने चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

WhatsApp Group Join Now

अस्पतालों को मुफ्त मिलेगी ऑक्सीजन

इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने रविवार देर रात घोषणा की थी कि गुजरात के कलोल संयंत्र में 200 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इफको अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन देगा. गौरतलब है महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई प्रमुख हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी खबरों के बीच यह राहत देने वाली खबर आई है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें की शुरू, इन पांच राज्यों के लोगों को मिलगी राहत

Tags

Share this story