Auto Taxi Rate Hike: लो बढ़ गए रेट! दिल्ली के टैक्सी और ऑटो में बैठने से पहले जान लें नया किराया

 
Auto Taxi Rate Hike: लो बढ़ गए रेट! दिल्ली के टैक्सी और ऑटो में बैठने से पहले जान लें नया किराया

Auto Taxi Rate Hike: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और रोज ऑटो-टैक्सी से सफर करते हैं तो अब से किराए के लिए रुपए थोड़ी अधिक ही लेकर चलें क्योंकि अब टैक्सी और ऑटो के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली सरकार ने राजधानी में संशोधित ऑटोरिक्शा और टैक्सी किराए की अधिसूचना की फाइल पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (L.G VK Saxena) ने मंजूरी दे दी है.  

नए किराए लिस्ट से मिली जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में ऑटोरिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए मीटर डाउन किराया (न्यूनतम किराया) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. वहीं प्रत्येक अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 11 रुपये देने होंगे. वहीं रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए किराये का 25 प्रतिशत रात्रि शुल्क लगेगा.

WhatsApp Group Join Now

अब 0.75 रुपये प्रति मिनट लगेगा वेटिंग शुल्क

वहीं अगर वेटिंग शुल्क की बात करें तो यह 0.75 रुपये प्रति मिनट लगेगा. इसमें ट्रैफिक में फंसने या बेहद धीमी स्पीड से चलने पर प्रत्येक मिनट के लिए 0.75 रुपये प्रति मिनट देना होगा. इसके अलावा सामान शुल्क लोगों को 10 रुपये प्रति पीस चार्ज देना होगा, जिसमें भारी आइटम होंगे.

काली या पीली छत वाली टैक्सी के किराये की बात करें तो अब मीटर डाउन करके पहले एक किलोमीटर के लिए 40 रुपये देने होंगे. इसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त किलोमीटर के लिए नॉन एसी में 17 रुपये और एसी में 20 रुपये का चार्ज लगेगा. टैक्सी का वेटिंग शुल्क एक रुपये प्रति मिनट होगा.

ये भी पढ़ें: अब टेंशन फ्री होकर चलाओ गीजर और हीटर, नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल का एक भी रूपया, जानें डिटेल

Tags

Share this story