Bank FD Rates: जानिए देश के 3 बड़े बैंको के बारे में कौन कितना दे रहा एफडी पर ब्याज

 
Bank FD Rates: जानिए देश के 3 बड़े बैंको के बारे में कौन कितना दे रहा एफडी पर ब्याज

SBI vs CBI vs PNB: किसी भी आम नागरिक के लिए सेविंग कितनी जरूरी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वक्त बेवक्त यह सेविंग ही बड़ी मुसीबतों में संजीवनी बनकर मुसीबत से निकालती है। ऐसे में सभी अपनी जिंदगी में बीमा एफडी जैसे संसाधनों में निवेश करके बचत जरूर करते हैं।आपको बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD Rates) दरें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बदलाव से निर्धारित होती हैं। मौजूदा समय में COVID -19 के बीच बैंक एफडी उन बुजुर्गों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प बन गए हैं जो धारा 80C के तहत कर लाभ चाहते हैं, लेकिन एक म्यूचुअल फंड स्कीम या ULIP जैसे उच्च जोखिम वाले साधन नहीं चाहते हैं।इस लेख में आज हम आपको देश के 3 बड़े बैंको की FD ब्याज दर के बारे में बताएंगे कि कौन सबसे बेहतर है...

Bank FD Rates:

State Bank of India

सामान्य नागरिक,                       वरिष्ठ नागरिक

सात दिन से 45 दिन 2.90% 3.40%

46 दिन से 179 दिन 3.90% 4.40%

180 दिन से 210 दिन 4.40% 4.90%

211 दिन से कम एक वर्ष 4.40% 4.90%

एक साल से कम दो साल के लिए 5.10% 5.60%

दो साल से कम तीन साल के लिए 5.10% 5.60%

तीन साल से पांच साल से कम 5.30% 5.80%

WhatsApp Group Join Now

पांच साल और 10 साल तक 5.65% 6.45%

Bank FD Rates: जानिए देश के 3 बड़े बैंको के बारे में कौन कितना दे रहा एफडी पर ब्याज
credit-internet

Central Bank Of India

सात दिन से 14 दिन 2.75%

15 दिन से 29 दिन 2.90%

30 दिन से 45 दिन 3.00%

46 दिन से 90 दिन 3.35%

91 दिन से छह महीने 3.85%

छह महीने एक दिन से एक वर्ष 4.50%

एक वर्ष एक दिन से दो वर्ष 5.35%

वहीं आपको बता दें कि CENTRAL BANK OF INDIA की ब्याज दरें बस सामान्य नागरिक के लिए हैं।

Bank FD Rates: जानिए देश के 3 बड़े बैंको के बारे में कौन कितना दे रहा एफडी पर ब्याज
Source- PixaBay

Punjab National Bank

  • 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 3 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।
  • 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा।
  • 91 और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
  • 180 दिनों और 1 साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.50 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलेगा।
  • एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर को जारी रखा गया है।
  • 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।
  • 2 साल से 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी।
  • 3 साल से 5 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 25 बीपीएस बढाते हुए 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।
  • 5 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी ही रहेगी।
  • 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है।

PNB ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ये दरें 20 जुलाई 2022 से लागू है । वहीं सीनियर सिटीजन को बढ़ी हुई दरों के अलावा भी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

Tags

Share this story