Bank Holidays in April 2023: अप्रेल में आधा महीना नहीं होगा बैंकों में कोई काम, RBI ने जारी की छुट्टीयों की लिस्ट

 
Bank Holidays in April 2023: अप्रेल में आधा महीना नहीं होगा बैंकों में कोई काम, RBI ने जारी की छुट्टीयों की लिस्ट

Bank Holidays in April 2023: यदि आपको कोई बैंक संबंधी काम हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. क्यों कि अप्रेल महीने में काफी दिन बैंक बंद होने वाले है. अप्रेल में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी लिस्ट आ गई है. अगले महीने 15 दिन तक बैंकों की सरकारी छुट्टियां होने जा रही हैं.बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अवकाश की जानकारी दी जाती है.

हर राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं अवकाश

हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि अप्रेल 2023 में बैंक अवकाश राज्यों और क्षेत्रों के अनुसार अलग अलग होंगे क्योंकि कुछ अवकाश राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश माने जाएंगे जबकि अन्य को स्थानीय अवकाश माना जाएगा.बता दें कि देशभर के विभिन्न राज्यों में कई त्योहार मनाए जाएंगे. इसलिए घर से निकलने से पहले छुट्टीयों के लिस्ट जरूर चेक कर लें.

WhatsApp Group Join Now

Bank Holidays in April 2023

नीचे किस दिन किस राज्य में छुट्टी होगी सभी की सिलसिलेवार लिस्ट दी गई है....

  • 1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. (चंडीगढ़,मिजोरम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
  • 2 अप्रैल 2023: रविवार.
  • 4 अप्रैल 2023: महावीर जयंती ( मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, रायपुर और रांची) .
  • 5 अप्रैल 2023: बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना ).
  • 8 अप्रैल 2023: दूसरा शनिवार .
  • 9 अप्रैल 2023: रविवार.
  • 14 अप्रैल 2023: अंबेडकर जयंती (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, देहरादून, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल ).
  • 15 अप्रैल 2023: बोहाग बिहू अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल).
  • 16 अप्रैल 2023: रविवार .
  • 18 अप्रैल 2023: शब-ए-क़दर (जम्मू और श्रीनगर).
  • 21 अप्रैल 2023: ईद-उल-फितर (रमजान ईद) (अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल ).
  • 22 अप्रैल 2023: चौथा शनिवार .
  • 23 अप्रैल 2023: रविवार.
  • 30 अप्रैल 2023:रविवार.

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story