Bank Holidays in February 2023: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, जानें फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

 
Bank Holidays in February 2023: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, जानें फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in February 2023: यदि आप बैंक संबंधी कोई जरूरी काम निपटाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल फरवरी महीने में काफी दिन बैंक बंद होने वाले है.फरवरी में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी लिस्ट आ गई है. अगले महीने 10 दिन तक बैंकों की सरकारी छुट्टियां होने जा रही हैं.बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अवकाश की जानकारी दी जाती है.

हर राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं अवकाश

हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि फरवरी 2023 में बैंक अवकाश राज्यों और क्षेत्रों के अनुसार अलग अलग होंगे क्योंकि कुछ अवकाश राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश माने जाएंगे जबकि अन्य को स्थानीय अवकाश माना जाएगा.बता दें कि देशभर के विभिन्न राज्यों में कई त्योहार मनाए जाएंगे. जिनमें हजरत अली जयंती, गुरु रविदास जयंती, लुई नगाई नी, महाशिवरात्रि, लोसार और कई और महत्वपूर्ण त्योहार हैं जो मुख्य रूप से देशभर में मनाए जाते है.

WhatsApp Group Join Now
Bank Holidays in February 2023: RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, जानें फरवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Image Credit: Pexels

Bank Holidays in February 2023

5 फरवरी: हजरत अली जयंती, गुरु रविदास जयंती (रविवार)
11 फरवरी: दूसरा शनिवार
12 फरवरी: रविवार
15 फरवरी: लुई नगाई नी (मणिपुर)
18 फरवरी: महाशिवरात्रि
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (रविवार)
20 फरवरी: राज्य दिवस (अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम)
21 फरवरी: लोसर (सिक्किम)
25 फरवरी: चौथा शनिवार
26 फरवरी: रविवार

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story