Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

 
Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank holidays in june 2022: जून का महीना जल्द शुरु होने वाला है और इसके पहले आपको बता दें कि आने वाले महीने में 12 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको पहले कोई जरूर काम है तो जल्द से जल्द उन्हें निपटा लें। इन बारह दिन की बैंक छुट्टियों में 6 दिन त्योहार की छुट्टी, 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।

आपको बता दें कि उपरोक्त दिनों में बैंक बंद रहने के बावजूद, ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग भी चालू रहेगी। इसके लिए ग्राहकों के लिए हर समय सुविधा ले सकते हैं। जिसके जरिए लोग अपने काम आसानी से निपटाएं।

Bank holidays in june 2022

WhatsApp Group Join Now
Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Image Credit: Pexels

ये है बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट Bank holidays in june 2022

1- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना

2- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब

3- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

4- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

5- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

6- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब

7- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर

8- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

9- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा

10- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

11- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

12- 30 जून (बुधवार): रेमना नी - मिजोरम।

गौर करने वाली बात है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया है। सबसे पहले परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश। दूसरा परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश। इसके अलावा तीसरा बैंकों के खाते बंद करना। आपको बता दें कि हर शहर में त्योहार के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंकों में अवकाश रहता है। इसलिए बैंक जाने से पहले आप ऑनलाइन चेक कर लें।

यह भी देखें- Ration Card Update: जारी हुआ राशन कार्ड का नया नियम, तुरंत कर दें सरेंडर वरना होगी वसूली

Tags

Share this story