Bank Holidays in June 2023: जून में इतने दिन तक नही जमा होंगे 2 हजार के नोट, RBI ने जारी की छुट्टीयों की लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: यदि आपको कोई बैंक संबंधी काम हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. क्यों कि जून महीने में काफी दिन बैंक बंद होने वाले है. जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी लिस्ट आ गई है. अगले महीने 12 दिन तक बैंकों की सरकारी छुट्टियां होने जा रही हैं.बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अवकाश की जानकारी दी जाती है.
हर राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं अवकाश
हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि जून 2023 में बैंक अवकाश राज्यों और क्षेत्रों के अनुसार अलग अलग होंगे क्योंकि कुछ अवकाश राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक अवकाश माने जाएंगे जबकि अन्य को स्थानीय अवकाश माना जाएगा.बता दें कि देशभर के विभिन्न राज्यों में कई त्योहार मनाए जाएंगे. इसलिए घर से निकलने से पहले छुट्टीयों के लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Bank Holidays in June 2023
नीचे किस दिन किस राज्य में छुट्टी होगी सभी की सिलसिलेवार लिस्ट दी गई है....
- 04 जून, 2023 – रविवार.
- 10 जून, 2023 – महीने का दूसरा शनिवार.
- 11 जून, 2023 – रविवार.
- 15 जून, 2023 – रज संक्रांति की वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 जून, 2323 – रविवार.
- 20 जून, 2023 – इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
- 24 जून, 2023 – चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
- 25 जून, 2023 – रविवार.
- 26 जून, 2023 – खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जून, 2023 – ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 जून, 2023 – ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
- 30 जून, 2023 – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी