Bank Holidays: इस महीने निपटा लें अपने सारे काम, October में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

 
Bank Holidays: इस महीने निपटा लें अपने सारे काम, October में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays: इस साल अक्टूबर के महीने में प्योहारों की झड़ी लगी हुई है इसलिए अगर आपके पास बैंक के कई सारे काम रहते हैं तो हम आपको बता दें कि वो इसी महीने में निपटाने का प्रयास करें. वो इसलिए क्योंकि अक्टूबर के महीने में पूरे 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसके कारण आपको कैश निकालने या चेक जमा करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहने में दूसरे व चौथे शनिवार शामिल हैं. इसके बाद रविवार की छुट्टियां जो कि महीने में चार पड़ेगी. साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होती है. फिर वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई बड़े त्याहोर हैं. जिसके कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग अवकाश कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये है बैंक के 21 दिनों की पूरी लिस्ट

तारीख छुट्टियों का कारण
1 अक्टूबर गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट है.
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)
3 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक बंदी)
6 अक्टूबर महालया अमावस्या (अगरतला, बेंगलुरु व कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे)
7 अक्टूबर मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही (इंफाल में बैंक बंद रहेंगे)
9 अक्टूबर महीने का दूसरा शनिवार
10 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक बंदी)
12 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद
13 अक्टूबर दुर्गा पूजा, महाअष्टमी (अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद)
14 अक्टूबर (महानवमी) आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
15 अक्टूबर दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद
16 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद
17 अक्टूबर रविवार
18 अक्टूबर कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
19 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ/बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन/लक्ष्मी पूजा/ ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
22 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर महीने का चौथा शनिवार
24 अक्टूबर रविवार
26 अक्टूबर विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर रविवार
https://www.youtube.com/embed/uvAuQVHyAfY

आपको बता दें कि त्योहार के नजदीक आने पर लोग का बैंकों में आवागमन ज्यादा बढ़ जाता है. जिसके कारण बैंकों में भी लाइन लगना शुरू हो जाती है. क्योंकि इन दिनों में हर किसी को पैसे को जरूरत रहती है तो वह बैंकों के चक्कर काटता रहता है. इसलिए अगर आपको त्योहार मनाने के लिए पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो बिना देरी किए पैसे निकाल कर रख लें. जिससे आखिरी समय में आपको पैसों के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: बाजार खुलते ही आज शेयर में आई तेजी, SBI और HDFC के शेयर गए ऊपर

Tags

Share this story