comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBANK: अगर आपने भी करा रखी है इन बैंको में FD तो हो जाएं सावधान,हो सकता है नुकसान

BANK: अगर आपने भी करा रखी है इन बैंको में FD तो हो जाएं सावधान,हो सकता है नुकसान

Published Date:

आजकल हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु कहीं न कहीं निवेश करता रहता है। वैसे तो बहुत सी स्कीम है लेकिन ज्यादातर लोगों की पहली पसंद FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट है क्योंकि इसमें ब्याज ज्यादा मिलता है और पैसा भी सुरक्षित रहता है। आपको बता दें कि ये एक लांग टर्म स्कीम है अगर हम मैच्योरिटी से पहले पैसे निकलवाते है तो BANK द्वारा हमसे चार्ज लिया जा सकता है।हालांकि, लोग इमरजेंसी में एफडी फंड तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी SBI, PNB, ICICI, Axis और Yes Bank के ग्राहक हैं और आपने इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखा है तो जानिए समय से पहले एफडी तुड़वाने पर कितना चार्ज लगेगा।

SBI BANK

SBI BANK अपने ग्राहकों से 5 लाख रुपये की FD के लिए 0.50%(सभी अवधि) जुर्माना चार्ज करता है और 5 लाख से ज्यादा की FD के लिए 1%(सभी अवधि) आपको बता दें कि SBI का ये रूल 1अप्रेल 2017 से प्रभावी है।

PNB बैंक

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “सभी टेन्योर के लिए समय से पहले एफडी तोड़ने पर 1% जुर्माना ब्याज लगाया जाएगा। साथ ही ड्यू ब्याज दर अनुबंध दर शून्य से 1% या योजना के तहत दर होगी। वहीं अगर ग्राहक किसी दूसरी FD योजना में निवेश करने के लिए पहली वाली FD तोड़ता है तो उस पर‌ कोई जुर्माना नहीं लगेगा ।

ICICI BANK

ICICI Bank के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों से एक वर्ष से कम की मैच्योरिटी वाली जमाराशियों पर 0.50% चार्ज वसूल करेगा। वहीं अगर जमा राशि 5 करोड़ से कम है तो 1 साल और उससे ज्यादा की अवधि के लिए भी 1% जुर्माना लगेगा।

YES बैंक

बैंक द्वारा 5 करोड़ से कम की जमाराशि वाली FD फिर चाहे वो कितनी भी समयावधि वाली हो पर समय से पहले निकासी पर जुर्माना चार्ज किया जा रहा है। फिलहाल जुर्माना की दर 0.50% है।

AXIS बैंक

AXIS BANK ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि “ अगर आप मैच्योरिटी से पहले एफडी से पैसे निकालते हैं तो आप पर 1.0% का जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, अगर आप कम पैसा निकालना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक मूल राशि के 25% तक की पहली आंशिक निकासी पर कोई जुर्माना नहीं लगाता है। वहीं बैंक ने 5 साल के टैक्स सेवर डिपॉजिट पर समय से पहले किसी भी तरह की निकासी की कोई अनुमति नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: SBI Bank- अब एसबीआई बैंक से कमाएं 80 हजार रुपए महीना, ऐसे करें तुरंत आवेदन

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...