Fixed Deposit: आ गई मौज! अगर FD में चाहिए मुनाफा तो ऐसे करें निवेश- पढ़ें विस्तार से

 
Fixed Deposit: आ गई मौज! अगर FD में चाहिए मुनाफा तो ऐसे करें निवेश- पढ़ें विस्तार से

Fixed Deposit: अगर आपको भी जल्द से जल्द पैसा कामना है, तो यह खबर केवल और केवल आपके लिए ही है. अगर आप फ़िक्स्ट डिपोज़िट (Fixed Deposit) से मिलने वाली रकम को बढ़ाना चाहते हैं. तो मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे को दोबारा कहीं निवेश करते रहें. इसका मतलब यह है की आपको ब्याज स्वरूप जो पैसा मिला है उसे व्यर्थ ना करें बल्कि उसका सदउपयोग कर उसे वापस इन्वेस्ट करें.

इससे आपके खाते में इतना पैसा आसानी से जमा हो जाएगा कि आप कोई भी बड़ा काम, जैसे घर या कार खरीदना. बेहद आसानी से कर पाएंगे. भारत में निवेश करने वाले लगभग 95% लोग फिक्स्ड डिपॉजिट FD को अपना सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं. वो इसलिए क्योंकि Fixed Deposit पर मिलने वाला ब्याज पहले से ही तय होता है. तो चलिए आपको बताते है वो तरीक़े.

WhatsApp Group Join Now

3- आप एक साथ कई Fixed Deposit में पैसा लगा सकते हैं. अगर आपने कुछ जोखिम भरे निवेश जैसे फंड या स्टॉक में अलग से पैसा लगाया है. तो FD से होने वाली कमाई आपके रिस्क को कवर कर सकती है. फ़िक्स्ट डिपॉज़िट् (FD) पर आपको कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस योजना से आपको बचत तो होगी ही उसके साथ-साथ कमाई भी होगी.

Fixed Deposit: आ गई मौज! अगर FD में चाहिए मुनाफा तो ऐसे करें निवेश- पढ़ें विस्तार से
Source- PixaBay

5- अगर आप FD से मिलने वाली रकम को बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे को दोबारा निवेश करते रहें. यानी की आप अपने पैसों को व्यर्थ ना करें. इससे आपके खाते में इतना पैसा आसानी से जमा हो जाएगा कि आप कोई भी बड़ा काम, जैसे घर या कार खरीदना, आसानी से कर सकते हैं.

Fixed Deposit पर बचत तभी बढ़ेगी या रिटर्न ज्यादा तभी माना जाएगा. जब ब्याज की दरें महंगाई दर से ज्यादा हो. इस हिसाब से 7 प्रतिशत या उससे ज्यादा ब्याज वाली Fixed Deposit स्कीमों में ही पैसा लगाएं. रिटर्न के साथ FD का पैसा भी सुरक्षित होना चाहिए.

संचयी या संचयी Fixed Deposit में, आपको अवधि के अंत में पैसा मिलता है. इसमें ब्याज चक्रवृद्धि में बदल जाता है. इससे आपका निवेश साल दर साल बढ़ता जाता है. आप जितनी राशि जमा करते हैं, अंत में आपको उससे कई गुना अधिक रिटर्न मिलता है.

यह भी पढ़े: जानिए, किस बैंक में रुपया Fixed Deposit करने पर मिल रहा है अच्छा खासा रिटर्न

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story