Bank Loan: बढ़ गई है बैंक लोन की EMI तो ध्यान रखें कुछ जरुरी बात, जानें कितनी बढ़ी रेपो रेट
Bank Loan: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में वृद्धि की है. इसके बाद होम लोन की ब्याज दरें फिर से बढ़ा दी गई हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने नीति समीक्षा में प्रमुख रेपो दर में 50 आधार अंकों को बढ़ाया है. इससे बढ़ती महंगाई पर काबू पाया जा सकता है. रेपो रेट अब 5.9 फीसदी हो गया है. इस हिसाब से कुछ दिनों में आपकी EMI बढ़ जाएगी.
Bank Loan EMI बढ़े तो क्या करें?
अक्टूबर, 2019 में जारी हुए होम लोन रेपो रेट से जुड़े हैं. जब भी रेपो दर को संशोधित करते हैं तो होम लोन की दर समान अंतर में बढ़ती है. अमूमन तिमाही में एक बार ऐसा होता है. लोन की दरें बढ़ती हैं, लोन को चुकाने की अवधि लंबी होती है तो परेशानी बढ़ने लगती है. अब तक लगभग 190 आधार अंकों में वृद्धि हुई है.
नए उधार लेने वालों को पहले के लिहाज से ज्यादा ईएमआई देनी होगी. लोन चुकाने को आसान बनाने के लिए बैंक आमतौर पर EMI रकम में बदलाव नहीं करती बस उसकी अवधि को बढ़ाती है. इसका रिजल्ट ये होता है कि आपको ये महसूस नहीं होता कि आपका बोझ कब उतर गया. ज्यादा ब्याज का भुगतान लंबी अवधि में किया जाता है.
लोन को जल्द से जल्द निपटाने में है समझदारी
आपको फायदा ये होता है कि ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होता है. अपने लोन को जल्द से जल्द निपटाने में समझदारी होती है. यह बकाया मूलधन और ब्याज के खर्चों को कम करने का आसान तरीका होता है. आप अगर अपने कर्ज को एकमुश्त भुगतान में देना चाहते हैं तो शुरू से पैसा जमा करें. अगर आपकी सैलरी बढ़ रही है तो एरियर भी मिलता है. इसका इस्तेमाल भी आप पैसा बचाने की श्रेणी में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Scheme: हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और पाएं 64 लाख का रिटर्न, जानें डिटेल्स