Sukanya Samriddhi Scheme: हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और पाएं 64 लाख का रिटर्न, जानें डिटेल्स

 
Sukanya Samriddhi Scheme: हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और पाएं 64 लाख का रिटर्न, जानें डिटेल्स

Sukanya Samriddhi Scheme: केंद्र सरकार की कई योजनाएं लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं. ऐसी ही एक स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है जिसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक, इस अकाउंट में जमा हुए पैसे पर 1.5 लाख रुपये तक का क्लेम किया जा सकता है. Sukanya Samriddhi Scheme हर किसी के लिए बेहतरीन योजना है जिसके तहत आप लगभग 64 लाख रुपये के मालिक बन सकते हैं.

क्या है Sukanya Samriddhi Scheme की डिटेल्स?

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में 1 साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट में ये भी प्रावधान है कि अकाउंट में जमा हुए 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन के साथ क्लेम कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार 7.6 प्रतिशत ब्याज लगाती है. महंगाई दर के मतुाबिक, देखा जाए तो ब्याज औसत महंगाई दर से अधिक है. इस वजह से आप इस महंगाई के समय में भी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Sukanya Samriddhi Scheme: हर महीने जमा करें 12,500 रुपये और पाएं 64 लाख का रिटर्न, जानें डिटेल्स

बेटी के भविष्य के लिए है ये अच्छा विकल्प

अपनी बेटी के नाम पर आप अगर सुकन्या समृद्धि खाता खोलते हैं तो बच्ची के भविष्य के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना को अगर आप लॉक इन पीरियड 21 साल का कराते हैं तो बीच में आप पैसा नहीं निकाल सकते. हर महीने अगर आप 12,500 रुपये 21 सालों के लिए देते हैं और बीच में पैसा ना लें तो ये 21 साल बाद 64 लाख रुपये का रिटर्न देगा.

इससे आप बच्ची की उच्च शिक्षा और शादी अच्छे से कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि खाता 1 साल की उम्र से लेकर 15 साल की उम्र तक की बच्चियों का खोला जा सकता है. जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तो आप आधा पैसा निकाल सकते हैं और अगर 21 साल की उम्र तक नही निकालते तो 64 लाख रुपये आपको मिल सकता है. ऐसा मान लीजिए कि अगर बच्ची 2022 में पैदा हुई और उसके 1 साल की उम्र में आप सुकन्या समृद्धि खोलते हैं तो फायदा मिलेगा. साल 2043 में आपको करीब 64 लाख रुपये मिल जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Success Story: सोलर बिजनेस करके एक लड़की कैसे बनी अरबों की मालकिन, जानें प्रेरणादायक कहानी

Tags

Share this story