Bank UPI Limit: देश के 6 बड़े बैंकों ने बताई यूपीआई लिमिट, जानें रोजाना कितना कर पाएंगे लेनदेन?

 
Bank UPI Limit: देश के 6 बड़े बैंकों ने बताई यूपीआई लिमिट, जानें रोजाना कितना कर पाएंगे लेनदेन?

Bank UPI Limit: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से विकसित इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम UPI ऑनलाइन पेमेंट का सबसे पॉप्युलर माध्यम बन गया है।रोजाना आधार पर इससे 20 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए जाते हैं जिसकी वैल्यु हजारों करोड़ में होती है।लेकिन क्या आपको पता है कि UPI लेनदेन की भी सीमा होती है।आपको बता दें कि UPI लिमिट आपके बैंक पर निर्भर करती है। आज इस लेख में हम आपको देश के प्रमुख बैंकों की UPI लिमिट के बारे में बताएंगे।

क्या है यूपीआई से दिन में पैसे भेजने की लिमिट?

UPI के माध्यम से यूजर दिन में अपने बैंक अकाउंट से लगभग 10 बार पैसे भेज सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसकी जानकारी एक सर्कुलर जारी करते हुए दी है। भारत के कुछ ऐसे बड़े बैंक हैं जो UPI Transaction Limit के बारे में बता चुके हैं। ट्रांजेक्शन लिमिट का अर्थ एक बार में किए गए लेन देन से है और डेली लिमिट का अर्थ दिनभर में किए गए लेनदेन से होता है। ये हैं कुछ बैंक जिनकी ट्रांजेक्शन लिमिट अलग-अलग बताई गई है-

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Bank UPI Limit:

Bank UPI Limit: देश के 6 बड़े बैंकों ने बताई यूपीआई लिमिट, जानें रोजाना कितना कर पाएंगे लेनदेन?

State Bank Of India- भारत के सबसे बड़े बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की सीमा 1 लाख रुपये है. इसके अलावा इसकी डेली लेनदेन की सीमा भी 1 लाख रुपये ही है।

Punjab National Bank- इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 25,000 रुपये है। जबकि डेली यूपीआई लिमिट 50,000 रुपये तय है।

ICICI Bank- इस बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की सीमा व डेली लिमिट भी 10,000-10,000 रुपये है। हालांकि गूगल पे यूजर्स के लिए ये दोनों लिमिट 25,000 रुपये हैं।

Bank Of India- इसकी भी UPI ट्रांजैक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

Axis Bank- ऐक्सिस बैंक की UPI ट्रांजैक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है।

HDFC Bank- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन और रोजाना सीमा 1-1 लाख रुपये रखा है।हालांकि, नया ग्राहक पहले 24 घंटे में केवल 5,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें: ICICI Bank- अपने घर का सपना हुआ और भी महंगा, बैंक ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

Tags

Share this story