गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस, तुरंत शुरू होगी कमाई और हो जाएंगे मालामाल
Mineral water Business : आज के समय में पीने का शुद्ध पानी बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है. देश के अनेकों हिस्से इस समस्या से जूझ रहे हैं. देश में कई जगह पानी खत्म हो गया है और जहां बचा भी है वहां तेजी से प्रदूषित हो गया है. पीने का शुद्ध पानी पानी (Mineral water) कैसे लोगों को मिले और कैसे आप उससे पैसा कमा सकते हैं आज हम इसी विषय पर आपको बताने वाले हैं.
पानी का बिजनेस (Mineral water Business) हमेशा फायदे में रहने वाला काम है. आजकल कई कम्पनियां Purified पानी बेच कर अच्छा खासा लाभ कमा रही हैं. आप भी इस व्यापार के जरिए बेहद कम निवेश के साथ आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
केसै करें बिज़नेस शुरु
बिज़नेस के लिए आपको आरओ (RO) प्लांट लगावाना पड़ता है. छोटे स्तर पर 1000 स्क्वायर फीट की जगह से पानी का व्यापार शुरू किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने कंपनी को पंजीकृत कराना होगा. साथ ही साथ पानी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको ISI Certificate भी लेना पड़ेगा.
इसके बाद आप आसानी से पानी को घर से लेकर बाहर अनेकों जगह सप्लाई कर सकते हैं. सही स्थान का चयन आपको वाटर प्लांट लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करना होगा जहा पानी का TDS का स्तर कम हो. इसके साथ-साथ आपको पानी के व्यापार की शुरुआत में आपको कुछ जार लेने पड़ेंगे. एक जार 20 लीटर का होता है.
इनका उपयोग पानी को लोगों को देने के लिए किया जाता है. अगर आप बंद बोतल पानी का उत्पादन करना चाहते है तो इसके लिए 1 लीटर से लेकर 5 लीटर तक के बोतल आप रख सकते हैं. अगर वाटर प्लांट में लगने वाली मशीन की बात करें तो इसकी कीमत व्यापार के अनुसार बड़ी या छोटी हर प्रकार की मशीन उपलब्ध होती है. इनकी कीमत 50 हजार रूपए से लेकर 5 या 6 लाख तक हो सकती है। मशीन के बारे में आप इंटरनेट पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं .
खर्चा कम मुनाफा ज्यादा
पानी के व्यापार को शुरू करने में लगभग आपको 4 लाख का खर्च आता है. प्लांट को लगाने के लिए 2 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है. इसके अलावा 2 लाख का खर्च अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च आता है. अगर इसके मुनाफे की बात की जाए तो अगर आप वाटर प्लांट में 2 घंटो में 2000 लीटर पानी को शुद्ध करते हो तो आपको महीने के 50 से 60 हजार रूपए तक का मुनाफा प्राप्त हो सकता है. इसलिए यह कम खर्च में अधिक मुनाफे का एक अच्छा विकल्प साबित होगा.
केसै करें मार्केटिंग
व्यापार का बिज़नेस आप अपने पानी के व्यापार को विज्ञापन के जरिए मार्केटिंग कर सकते है. मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही आप अच्छा सा विज्ञापन तैयार कर फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब के जरिए अपनी कंपनी की मार्केटिंग कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अखबार में पैम्फलेट डालकर भी अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं. इससे बेहद कम ख़र्च में आपके कंपनी का प्रचार भी हो जाएगा. इन सभी चीजों के अलावा आप होटल, हॉस्पिटल, कॉलेज, कंपनियों में जाकर आप अपने व्यापार का प्रमोशन कर सकते है.
पानी का व्यापार करके आप 40 हजार से 50 हजार प्रति महीने या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं. इसके अलावा आपकी कमाई आपके ग्राहक और मशीन के प्रोडक्शन पर निर्भर करता है. आप गाँव में रहते हो या शहर में इस बिसनेस को आप आसानी से दोनों जगह कर पाएंगे.
ये भी देखें : घर में बैठे-बैठे शुरू करें ये तगड़े मुनाफे वाला बिजनेस और कमाएं लाखों रुपए महीना, तुरंत पढ़ें