बाप रे बाप! करोड़पति बना देगी Post Office की यह स्कीम, फटाफट करें निवेश
हममें से ज्यादातर लोग अपना भविष्य और बुढ़ापा दोनों सुरक्षित करना चाहते हैं। एक दूरदर्शी इंसान इसके लिए शुरुआत से ही अपने द्वारा कमाई जा रही धनराशि में से एक हिस्सा निकालकर उसे बचत करने लगता है। सरकारें भी इस दिशा की ओर प्रोत्साहन देती हैं। आजकल तो पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक की ब्रांच में अपना प्रोविडेंट फंड (Post office ppf scheme ) खुलवा सकते हैं। इसमें कोई बहुत बड़ा अमाउंट भी नहीं लगता है इसे 500 रुपये से भी शुरु किया जा सकता है। अगर आप इसे कुछ सालों तक लगातार करते हैं तो मैच्योरिटी पीरियड के बाद अच्छा-खासा अमाउंट आपके जेब में आता है। आइए जानते हैं ऐसी ही एक स्कीम के बारे में...
करोड़पति बनाएंगी Post office ppf scheme
पीपीएफ की ब्याज दर आमतौर पर सरकारें तय करती हैं। फिलहाल पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना (Post office ppf scheme ) के तहत 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत अगर आप हर रोज 417 रुपये यानि 12500 रुपये अपने पोस्टऑफिस के खाते में जमा करते हैं तो 15 साल के बाद मैच्योरिटी पर आपकी कुल राशि 40.68 लाख रुपये होगी। इस राशि में 22.50 लाख रुपये आप निवेश करेंगे जबकि 18.18 रुपये का आपको ब्याज मिलेगा।
इन योजनाओं (Post office ppf scheme) की अच्छी बात यह है कि इसे 5-5 सालों पर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में 15 साल बाद इसे 5-5 साल करके दो बार आगे बढ़ा दें। इस प्रकार आपकी कुल धनराशि हो जाएगी 1 करोड़ 3 लाख रुपये यानि आपका कुल निवेश हुआ 37.50 लाख और कुल ब्याज मिला 65.58 लाख रुपये। इस प्रकार से 25 साल निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं।
Post office ppf scheme में जोखिम न के बराबर
पोस्ट ऑफिस योजनाओं में आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है। साथ ही अगर आप इन योजनाओं में निवेश करते हैं तो आयकर रिटर्न के समय सेक्शन 80 C के तहत टैक्स बेनिफिट का सबसे बड़ा फायदा मिलता है। पीपीएफ स्कीम में डेढ़ लाख रुपये का निवेश करने पर डिडक्शन ले सकते हैं। यानी PPF में कमाया गया ब्याज और मेच्योरिटी राशि पूरी तरह आयकर टैक्स से फ्री होती है।
यह भी पढ़ें- Business Idea: कम पैसों में शुरु करके इस बिजनेस से बन सकते हैं लखपति! ये है दमदार प्लान