Best Pension Scheme: एक बार निवेश के बाद मिलेगा सालाना 111000 रुपये पेंशन! जानिए प्रोसेस
रिटायरमेंट के बाद जीवन जीने का एकमात्र सहारा पेंशन या जमा-पूंजी होती है। पेंशन के लिए कई प्राइवेट एजेंसी अपनी अपनी तरफ से सुविधाओं का भंडार लाया है। लेकिन इसमें कई फ्रॉड की संभावनाएं भी रहती है। हम आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Vaya Vandana Yojana)' एक सरकारी पेंशन स्कीम है, उसके बारे में विस्तार से बताएंगे। वैसे भी आज भी लोगों को सरकारी योजना पर ही भरोसा है।
LIC के तहत चल रही इस स्कीम में बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाती है। इस स्कीम में सरकार के द्वारा नया संशोधन हुआ है। जिसके तहत 1000 रुपये मासिक पेंशन के लिए ग्राहक को न्यूनतम 1.62 लाख रुपये, तिमाही पेंशन के लिए 1.61 लाख, छमाही के लिए 1.59 लाख और सालाना पेंशन के लिए न्यूनतम 1.56 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
फिर इस वय वंदना योजना में अधिकतम मासिक पेंशन 9250 रुपये तक मिलेगी। वहीं तिमाही पेंशन 27,750 रुपये, छमाही पेंशन 55,500 रुपये और अधिकतम सालाना पेंशन 1,11,000 रुपये मिलने का नियम है।
*योजना को विस्तार से जानने के लिए:
022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- onlinedmc@licindia.com के जरिए भी स्कीम के फायदे को समझा जा सकता है।