Broker Update : ब्रोकर से रहे सावधान, मदद लेने से पहले जान लीजिए सच्चाई ?

 
Broker Update : ब्रोकर से रहे सावधान, मदद लेने से पहले जान लीजिए सच्चाई ?

Broker Update : आज के समय में लोगों के पास समय नही है, सब भागा दौड़ी में व्यस्त है. दिन प्रतिदिन दिन महंगाई आसमान छूती जा रही है. ऐसी स्थिति में जीवन संवार लेना कोई आम बात नही है. अब जैसा कि आप लोगों पता है की घर खरीदना, दुकान खरीदना , गाड़ी खरीदना, आदि कामों में लोन की बेहद जरूरत पड़ती है.

ऐसे में लोग बैंको का रुख करते हैं. बैंक और फाइनेंशियल कंपनी (Financial Company) अपने ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बाइक लोन जैसी कई सुविधाए देती है. लेकिन, कई बार सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से या किसी अन्य कारण की वजह से लोगों की जरूरत के हिसाब से लोगों को लोन नहीं मिल पाता है. फिर ऐसी स्थिति में लोग मजबूरन में ब्रोकर की मदद लेते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कई बार कुछ परिवार ब्रोकर Broker की मदद से लोन (Loan) ले तो लेते हैं. लेकिन फिर बाद में इसी वजह से बड़ी समस्या में पड़ जाते हैं और तब तक वो भारी नुकसान झेल चुके होते है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ऐसे टिप्स बताने वाले हैं. जो आपको ब्रोकर के द्वारा लोन लेने के दौरान फॉलो कर सकते है. तो चलिए हम आपको उन बातों के बारे में बताते है, जो आपको फ़ॉलो करनी है.

इन बातों का रखें खास ध्यान :-

  1. सबसे पहले सारे काम लिखित में करें
  2. सारी चीजों का डॉक्यूमेंटेशन करना बहुत जरूरी है.
  3. ब्रोकर की जाँच पड़ताल कर लें
  4. ब्रोकर से ज़्यादा से ज़ायद सवाल जवाब करें
  5. जिस चीज की जानकारी आपको पता हो उसको भी क्रॉस चेक करें
  6. किसी भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने से पहले सही जानकारी लें
  7. ऐसे में आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट में साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लें.इसके बाद ही साइन करें.
  8. लोन मिलने से पहले ब्रोकर को कमीशन न दें.
  9. पहले लोन की राशि अपने अकाउंट में प्राप्त कर लें उसके बाद ही उसका कमीशन उसे दें.
  10. इसके साथ ही ब्रोकर की बैंकग्राउड की सही जानकारी लेना भी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े: Income Tax: अगर आपने अभी तक Income Tax Return नही भरा है, तो पड़ सकते है परेशानी में

यह भी देखें:Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story