Budget 2022: सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में हो सकता है इजाफा, पढ़िए पूरी खबर

 
Budget 2022: सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में हो सकता है इजाफा, पढ़िए पूरी खबर

Budget 2022: इस साल संसद में पेश होने वाले वित्तीय बजट में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. 1 फरवरी 2022 को देश की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में गरीबों तथा किसानों को कोई बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, इस साल सरकार आम बजट में खाद्य और उर्वरक सब्सिडी पर लगभग 40 अरब डॉलर का प्रावधान करने का विचार कर रही है. जानकारों की मानें तो, सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों तक उर्वरकों और खाद्य सब्सिडी के लिए अपने बजट में कई बार संशोधन किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

किसानों को मिलेगा लाभ

इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्त मंत्री किसानों की उर्वरकों सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला ले सकती है. दरअसल, सरकार द्वारा तय किए गए दरों पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए उर्वरक सब्सिडी का बड़ा हिस्सा प्रयोग किया जाता है. उर्वरकों को कम दर पर बेचने के लिए सरकार कंपनियों को एक निश्चित राशि पर सब्सिडी प्रदान करने की सुविधा देती है. जिससे किसानों को मदद मिलती है.

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस साल के बजट में केंद्रीय सरकार द्वारा खाद्य सब्सिडी के लिए 2 ट्रिलियन और उर्वरक सब्सिडी के लिए 1.1 ट्रिलियन रुपए आवंटित कर सकती है. हालांकि वर्तमान वित्त वर्ष में वित्त मंत्री ने उर्वरकों के लिए 835 रुपए का बजट निश्चित किया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.

Tags

Share this story