Business Idea: ऐसा बिजनेस जो 12 महीने देगा Income, बन जाएंगे लखपति - केंद्र सरकार दे रही हैं मदद

 
Business Idea: ऐसा बिजनेस जो 12 महीने देगा Income, बन जाएंगे लखपति - केंद्र सरकार दे रही हैं मदद

Business Idea: आम तौर पर देखा जाए तो हर व्यापार का कोई ना कोई सीज़न रहता है. जैसे कि आम, गर्मियों के सीजन में फलों के राजा आम का बिज़नेस खूब ज़ोरों पर चलता है. वही सर्दियों आम का बिज़नेस ठप पड़ जाता है. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस लाए है, जिससे आपको पूरे साल 12 महीने कमाई होने वाली है.

अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन आप तय नहीं कर पा रहें की किस चीज का व्यापार शुरू करें. तो आप पेपर नैपकिन (Paper Napkins) के बिजनेस के बारे सोच सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार भी आपकी मदद करेगी. अब आप पेपर नैपकिन बनाने की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट (Manufacturing unit) लगाकर कर लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

तो चलिए लगे हाथ हम आपको बता देते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल कितना खर्च आता है और फ़्यूचर में इससे आप कितनी कमाई (Earn money) कर सकते है. आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में टिश्यू पेपर यानी नैपकीन का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होने लगा है. आम तौर पर एक टिश्यू पेपर का इस्तेमाल हाथ मुँह साफ करने के लिए किया जाता है.

पेपर नैप्किन का इस्तेमाल इन दिनों हर जगह जैसे रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, ऑफिस, अस्पताल इसके अलावा जबसे कोरोना वाइरस आया है. तबसे लोग वक्त-वक्त पर अपने हाथ साफ करते रहते है. जिसके लिए उन्हें नैप्किन की ज़रूरत पड़ती है.

अब अगर आप भी इस बिजनेस को लेकर सीरीयस है और पेपर नैपकिन (Paper Napkin) यानी टिश्यू पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगाना चाहते हैं. तो आपको करीब 3.50 लाख रुपये तक की धनराशि का इंतजाम करना होगा. तभी आप इस बिज़नेस को शुरू कर पाएंगे. इतने पैसे होने के बाद किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्‍कीम के तहत आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दे की एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का उत्पादन किया जा सकता है. इसे लगभग 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच सकते हैं. यानी कि आप एक साल के भीतर-भीतर में करीब 97.50 लाख रुपये का टर्नओवर कर सकते हैं. जिसके तहत आप लखपति बन सकते है, भविष्य में आप और तेज़ी भी काम कर सकते है.

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojna) के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी। नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और आपको कितना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती है.

यह भी पढ़े: Indian Railway Employees: बल्ले-बल्ले! रेलवे कर्मचारियों का बढ़ गया भत्ता, मंत्रालय ने दिया Green Signal

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story