Indian Railway Employees: बल्ले-बल्ले! रेलवे कर्मचारियों का बढ़ गया भत्ता, मंत्रालय ने दिया Green Signal

 
Indian Railway Employees: बल्ले-बल्ले! रेलवे कर्मचारियों का बढ़ गया भत्ता, मंत्रालय ने दिया Green Signal

Indian Railway Employees: भारतीय रेल कर्मचारियों (Indian Railway Employees) की अब बल्ले-बल्ले हो गई है. रेल मंत्रालय ने भत्ता बढ़ाने के लिए मंज़ूरी दे दी हैं. रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) में इस समय ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) अब बढ़ा दिया गया है.

अबसे केंद्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत के बदले 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिला करेगा. आपको याद दिला देते है कि यह इसी साल 1 जनवरी साल 2022 से मान्य होगा. रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने इस बदलाव को लागू करने के लिए रेलवे के सभी जोन को आदेश भी पारित कर दिया है. मंत्रालय के इस फ़ैसले से कर्मचारियों को ख़ुशी मिली है.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय रेलवे कर्मचारियों (Indian Railways Employees) की इस महीने के वेतन के साथ ही बदले महंगाई भत्ता (DA) भी मिला करेगा. आपको बता देते है की इस बदवाल को इस साल के शुरुआत यानि 1 जनवरी से ही मान्य माना जा रहा है. ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले तीन महीनों का भत्ता भी प्राप्त होगा.

मंत्रालय के इस बदलाव से 14 लाख रेलवे कर्मचारियों को सीधा फायदा होने वाला है. केंद्र सरकार (Central Government) के इस फैसले को मंगलवार को लागू करते हुए रेलवे बोर्ड के उप निदेशक जय कुमार ने सभी रेलवे जोन को पत्र जारी कर दिया है. केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देती है. इसका उद्देश्य उनके वेतन को बढ़ते महंगाई के प्रकोप से मुक्त रखना है.

यह भी पढ़े: INDIAN RAILWAY : यह ट्रेन दे रही लोगों को फ्री की सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story