Business Idea: घरेलू नुस्खे से बनाएं केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स, जानें लाखों कमाने की जबरदस्त तरकीब

 
Business Idea: घरेलू नुस्खे से बनाएं केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स, जानें लाखों कमाने की जबरदस्त तरकीब

Business Idea: भारत में हर घर में एक ख़ास किस्म की रेसिपी जरूर बनाई जाती है। कभी मां के नुस्खे तो कभी नानी के हाथ जादू एक बेहद ही अलग तरीके का होता है। केरल की रहने वाली अनसिया अपनी मां की पारम्परिक और घरेलू उपायों को बहुत ध्यान से सुनती थी और उसे आजमाने की पूरी कोशिश करती थी। आज उसी के बदौलत अनसिया ने खुद का बिजनेस Ummees Naturals के नाम से शुरू किया है जिसमें केमिकल फ्री प्रोडक्ट की बहुत सारी रेंज उपलब्ध हैं।

अनसिया ने अपनी मां के सिखाए हुए सारे गुर को अपने बिजनेस में इस्तेमाल किया। केमिकल वाले प्रोडक्ट बाजार में बहुत सारे मौजूद हैं जिसका कहीं न कहीं साइड इफेक्ट देखने को मिल जाता है। केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से शरीर को काफी नुक्सान भी पहुँचता है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए अनसिया ने केमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाकर आज लाखों का बिजनेस शुरू कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: घरेलू नुस्खे से बनाएं केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स, जानें लाखों कमाने की जबरदस्त तरकीब

अनसिया की मां सभी कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स घर पर ही बनाकर इस्तेमाल करना पसंद करती थी। समय के साथ आर्थिक समस्याएं भी काफी चल रही थी। मां के केमिकल फ्री तेल की लोगों ने काफी डिमांड की। इसके बाद अनसिया ने तेल, लिप बाम और आँखों का काजल बनाने का फैसला किया और धीरे-धीरे आज बिजनेस लाखों में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: E-Shram Card Scheme: वर्कर्स के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाना हुआ आसान, जानें कौन-कौन बनवा सकता है ये कार्ड?

Tags

Share this story