Business Idea: इस खास बिजनेस की शुरुआत कर कमाएं 1 लाख रुपये हर महीने, जानें डिटेल्स

 
Business Idea: इस खास बिजनेस की शुरुआत कर कमाएं 1 लाख रुपये हर महीने, जानें डिटेल्स

हर आईडिया एक प्लान को जन्म देता है। एक तरक्की के तरफ कदम उठाता है। कोरोना महामारी के बाद देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इस बेरोजगार के लिस्ट में हैं आपके पास भी किसी भी तरह का कोई काम नहीं है। तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे।

बिजनेस एक रिस्क पर निर्भर होता है। बिजनेस में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है, पर मुनाफा काफी अच्छा होता है।
आज हम आपको मुर्गी पालन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं। छोटे स्तर पर मुर्गियों की लेयर फार्मिंग की शुरुआत कर आप 50 हजार- 1 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास बिजनेस प्लान के बारे में - 

WhatsApp Group Join Now

मुर्गी फार्मिंग के लिए जगह तलाश करने के बाद पिंजड़े, दाना और बाकी जरूरी चीजों के लिए 5 लाख रुपये तक का इंतजाम करने होंगे।

Business Idea: इस खास बिजनेस की शुरुआत कर कमाएं 1 लाख रुपये हर महीने, जानें डिटेल्स

मुर्गियों को खरीदने में 50 हजार रुपये और मुर्गियों के पालने और मेडिकेशन के खर्चा के अलावा मेडिकेशन का खर्चा भी लगेगा। ठंड के मौसम की वजह से देश में अंडे और चिकन की काफी डिमांड है। जाड़ा के मौसम में इसकी कीमत भी बढ़ी हुई है। ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आपकी जबरदस्त कमाई होगी।

अगर फायदे को आंकड़े में देखे तो 1500 मुर्गियां एक साल में करीब 4,35,000 अंडे दे सकती हैं। 6 रुपये प्रति अंडा भी थोक भाव में बिक जाएंगे तो इन अंडों को बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Business Idea: इस खास बिजनेस की शुरुआत कर कमाएं 1 लाख रुपये हर महीने, जानें डिटेल्स

सरकार इस बिजनेस के लिए काफी मदद करती है। पोल्ट्री फार्म के लिए सरकार आपको लोन के रूप में 25% तक सब्सिडी देती है। यह फायदा अनुसूचित जनजाति के लोगों को 35 प्रतिशत तक मिल सकती है।

https://youtu.be/Gu8BrCHVOdo

ये भी पढ़ें: आपके पास है अगर ये पुराने नोट तो घर बैठे-बैठे आप बन सकते है लखपति, पढ़े पूरी खबर

Tags

Share this story