सरकार की मदद से निवेश करें इस बिज़नेस में रुपया और कमाएं 35 लाख रुपये

 
सरकार की मदद से निवेश करें इस बिज़नेस में रुपया और कमाएं 35 लाख रुपये

Business Tips: आत्मनिर्भर भारत! कोरोना के बाद यह शब्द और भी प्रभावी हो चुका है। कई राष्ट्रीय बैंकों के द्वारा मीटिंग की जा रही है लोगों को समझाया जा रहा है और स्टार्टअप की शुरुआत की जा रही है।

सरकार स्टार्टअप के लिए पूरा योगदान दे रही है। इसी स्टार्टअप और आत्मनिर्भर भारत शब्द के अनुसार आज एक बिजनेस की जानकारी हम आपको बताएंगे, इस बिजनेस में कम मेहनत और कम पैसों का निवेश करके एक जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं। 

https://twitter.com/BalagurukIAS/status/1459562739169312768?t=NOEhTRxYxEmbFLsnsTiJNQ&s=19

हम आपको कड़कनाथ मुर्गों के बिजनेस की जानकारी देंगे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश के बाकी हिस्सों में भी कड़कनाथ मुर्गों के बिजनेस को जोर शोर किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि कड़कनाथ मुर्गों को जीआई टैग भी मिला हुआ है।

औषधीय गुण से आदिवासी इलाकों में संपन्न कड़कनाथ मुर्गे को कालीमासी के नाम से जाना जाता है। इसके मांस सेहत के लिए लाभदायक होते ही हैं साथ ही बाजार में काफी मांग है।

WhatsApp Group Join Now
सरकार की मदद से निवेश करें इस बिज़नेस में रुपया और कमाएं 35 लाख रुपये

स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक इस कड़कनाथ मुर्गे का रंग काला होता है। रंग के अलावा मांस और खून का भी रंग काला होता है। इसके मांस में आयरन और प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है, जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है।

https://youtu.be/2usIM1wRwPc

ये भी पढ़ें: मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगी स्टील की खपत, साथ ही विकास दर में भी आएगी तेजी

Tags

Share this story