Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें इस फूल की खेती, कमाई होगी लाखों में

 
Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें इस फूल की खेती, कमाई होगी लाखों में

Business Idea: अधिकांश किसानों को लगता है कि केवल धान- गेहूं जैसे पारंपरिक फसलों की खेती से ही अच्छी कमाई की जा सकती है। लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि सुगंधित फूल और जड़ी बूटी की खेती में काफी अच्छी इनकम है। खास बात यह है कि फूलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहित भी कर रही है। इसके लिए वह सब्सिडी भी मुहैया करा रही है। ऐसे में अगर किसान सुगंधित फूलों की खेती करें तो मालामाल हो सकते हैं. बस इलके लिए उन्हें फूलों की अच्छी किस्म का चुनाव करना होगा, जिसका मार्केट में अच्छा रेट मिल जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है जिरेनियम की खेती का बिजनेस। आइए जानते है इस बिजनेस की पूरी डिटेल…

क्या है जिरेनियम? (Business Idea)

जिरेनियम एक प्रकार का सुगंधित पौधा है। इस पौधे को गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है। जिरेनियम के फूलों से तेल निकाला जाता है जो औषधी के साथ ही और काम भी कई काम आता है। जिरेनियम के तेल में गुलाब जैसी खुशबू आती है। इसका उपयोग एरोमाथेरेपी, सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और सुगंधित साबुन बनाने में किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

कहां की जा सकती है जिरेनियम की खेती

जिरेनियम कम पानी वाली फसल है, इसे उगाने को लिए बेहद कम पानी चाहिए होता है। इसकी खेती ऐसे जगह पर की जा सकती है जहां बारिश कम होती हो। ऐसे क्षेत्र जहां पर बारिश 100 से 150 सेंटीमीटर तक होती है वहां पर इसकी खेती की जा सकती है। 

जिरेनियम की खेती पर खर्च और प्राप्त आय

जिरेनियम की फसल में प्रति हेक्टेयर लगभग 80 हजार रुपए का खर्च आता है। वहीं इससे आय लगभग 2.5 लाख रुपए हो सकती है। इस तरह जिरेनियम की खेती करके एक हेक्टेयर से 1 लाख 70 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया जा सकता है।  

जिरेनियम के तेल की कीमत (Business Idea)

जिरेनियम की खेती ज्यादातर विदेश में होती है और जिरेनियम के पौधे से निकलता है जो तेल काफी महंगा होता है। भारत में इसकी कीमत प्रति लीटर करीब 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक होती है।  

ये भी पढ़ें: Jamun Cultivation: जामुन लगाने के लिए क्या है सही मौसम, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?

Tags

Share this story