Business Idea : इस सब्जी से घर में ही बनाएं ये शानदार चीज, लाखों रुपए की होगी कमाई, तुंरत देखें डिटेल

 
Business Idea : इस सब्जी से घर में ही बनाएं ये शानदार चीज, लाखों रुपए की होगी कमाई, तुंरत देखें डिटेल

Business Idea : आज हर व्यक्ति कहीं ना कहीं ये सोचता है कि वो किसी की नौकरी ना करें. उसका एक अपना बिजनेस हो चाहें वो छोटा हो या बड़ा हो. लेकिन कई बार उनके पास पैसा होता है एक अच्छा idea नहीं होता इसलिए आज हम आपने लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं जिसे अगर आप शुरू करेंगे तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आजकल नहाने के लिए लूफा का इस्तेमाल किया जाता है, बदलते समय के साथ लोग प्राकृतिक लूफा का इस्तेमाल काफ़ी ज़्यादा करने लगे हैं, जो विभिन्न सब्जियों को सूखा कर तैयार किए जाते हैं. आप भी घर पर आसानी से नेचुरल लूफा बनाकर व्यापार कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

विदेशों में जिस प्राकृतिक लूफा का इस्तेमाल किया जाता है, वह भारतीय सब्जी तोरई से तैयार होता है. विदेशों में तोरई से बनने वाले लूफा की क़ीमत लगभग 1613 रुपए है. ऐसे में आप ही सोच सकते हैं कि पुरानी तोरई आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.

Business Idea : इस सब्जी से घर में ही बनाएं ये शानदार चीज, लाखों रुपए की होगी कमाई, तुंरत देखें डिटेल

नेचुरल लूफा कैसे बनाएं

नेचुरल लूफा तैयार करने के लिए तोरई को तोड़ने के बजाय अगर उसे बेल में सूखने के लिए छोड़ दिया जाए, तो इससे अगले सीजन के लिए बीज मिल जाते हैं और प्राकृतिक लूफा भी तैयार हो जाता है. जब तोरई पूरी तरह से सूख जाती है, तो उसे बेल से तोड़ कर अलग कर लें और उसके सिरों को दोनों तरफ़ से हल्का-सा काट लें. इन कटे हुए सिरों से तोरई के अंदर मौजूद बीजों को बाहर निकल लें, फिर सूखी हुई तोरई को पानी में भिगो दें. ऐसा करने से तोरई थोड़ी नरम हो जाती है, जिससे उसके छिलके उताने में आसानी होती हैं. छिलके उतारने के बाद तोरई को एक प्राकृतिक लूफा के तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

भारत के बाजारों में नैचुरल लूफा की क़ीमत 10 से 20 रुपए के बीच होती है, जबकि विदेशों में लूफा बहुत मंहगा होता है. इस तरह नेचुरल लूफा का बिजनेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: अपनी बारात ले जाने के लिए पूरी ट्रेन को आसानी से कैसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

Tags

Share this story