Business Idea: लखपति बनने के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस लकी है, जानें लखपति बनने का राज़

 
Business Idea: लखपति बनने के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस लकी है, जानें लखपति बनने का राज़

Business Idea: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध देसी दूध और घी काफी अच्छी मात्रा में बेचा जाता है। भैंस और गाय के पशुपालन का व्यापार काफी पुराना है। मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत एक लाख से तीनलाख के करीब होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस 20 लीटर प्रति दिन दूध देती है। इससे डेयरी का व्यापार काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है।

नौकरी पेशे लोग हमेशा एक्स्ट्रा पार्ट टाइम काम की तलाश करते हैं या फिर कोई ऐसा काम जो घर बैठे हो सके। भैंस पालने और उसके दूध से बानी मिठाइयों का व्यापार काफी बढ़िया चलता है। इस बिजनेस के लिए आपको थोड़ा टाइम निकालना पड़ेगा क्योकि जितनी सेवा आप मुर्रा नस्ल की भैंस में करेंगे उतना ही फायदा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: लखपति बनने के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस लकी है, जानें लखपति बनने का राज़

मुर्रा नस्ल की भैंस की मांग इस समय काफी ज्यादा है जो आसानी से नहीं मिलती है। अगर मुर्रा नस्ल की भैंस पालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक लाख की लागत लगानी पड़ेगी। मुर्रा नस्ल की भैंस आम भैंसों के मुकाबले दोगुना दूध देती हैं। अगर आप साइड बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

इसे भी पढ़ें: SUPARI KI KHETI: बस एक बार लगाएं पैसा और 70 साल तक घर बैठे होगी लाखों की कमाई,बस करना है इतना सा काम

Tags

Share this story