Business Idea: शुरु करें 850 रुपये में ऐसा बिजनेस जिससे आप हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे

 
Business Idea: शुरु करें 850 रुपये में ऐसा बिजनेस जिससे आप हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे

Business Idea:जब से देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए कहा है तब से लोगों में खुद के काम को लेकर अलग ही क्रेज आ गया है. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं लेकिन ज्यादा पैसे नहीं हैं लगाने के लिए तो कोई समस्या नहीं. बेहतरीन Business Idea हो और कम पैसा हो तो भी आपका काम हो सकता है. यहां हम आपको मात्र 850 रुपये में एक बेहतरीन बिजसने करने का आइडिया देंगे. इसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.

कैसा है ये Business Idea?

अगर आपके पास लगभग 1 हजार रुपये है तो आप आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आलू के चिप्स बहुत से लोग पसंद करते हैं और मार्केट में इसकी डिमांड भी खूब है. चिप्स के स्नैक्स लोग खाना पसंद करते हैं और मार्केट में अलग-अलग नाम से एक जैसे आलू के चिप्स मिल रहे हैं तो आपके लिए आलू के चिप्स का Business Idea लाजवाब रहेगा. इसमें खास बात ये है कि चिप्स के इस बिजनेस के लिए आपको 850 रुपये की एक मशीन लानी होगी जिसमें आप आलू के चिप्स काट सकें.

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: शुरु करें 850 रुपये में ऐसा बिजनेस जिससे आप हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे

इसके अलावा रॉ मटेरियल के लिए आपको 100 या 200 रुपये खर्च करने होंगे. बेचने के लिए आपके पास एक टेबल होनी चाहिए या फिर घर पर इसे बनाकर आप खुद दुकानों में डिलीवरी कर सकते हैं. आलू 10 से 20 रुपये किलो आसानी से मिल जाएंगे. पहले आपको 10 किलो आलू के चिप्स बनाकर मार्केट में ले जाना चाहिए. अगर काम अच्छा चले तो इसे बढ़ा सकते हैं. मशीन, रॉ मटेरियल समेत आपका खर्चा हजार रुपये तक ही आएगा. मशीन 800 रुपये तक मिलेगी जो आपके बिजनेस की मेन चीज है. आलू के चिप्स को बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: SIP Benifit: निवेश के जरिये पैसा डबल करना चाहते हैं तो जानें कुछ आसान टिप्स

Tags

Share this story