Business Idea: फाइबर कनेक्शन के कारोबार में है लाखों की कमाई, जानें इस बिजनेस में कितना करना होगा निवेश?

 
Business Idea: फाइबर कनेक्शन के कारोबार में है लाखों की कमाई, जानें इस बिजनेस में कितना करना होगा निवेश?

Business Idea: इंटरनेट के बढ़ते दौर में हर कोई तेज स्पीड वाला कनेक्शन चाहता है। मोबाइल के सिम कार्ड के जरिये जो इंटरनेट स्पीड हमें मिलती है वो काफी स्लो होती है। टेक्नोलॉजी ने अब काफी तरक्की कर ली है। हाई स्पीड इंटरनेट के लिए अब फाइबर कनेक्शन की जरुरत होती है।

फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको कंपनी से डायरेक्ट कनेक्शन लेना होगा। ये तार के माध्यम से लैंडलाइन के जरिये आपके घर तक पहुँचता है। इसकी मदद से आप हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के लिए फाइबर कनेक्शन बेहद जरुरी है क्योकि इसमें एक भी बार कनेक्शन ब्रेक नहीं होता है। मात्र 3 से 4 हजार रूपए में आप फाइबर कनेक्शन लगवा सकते हैं। इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कंपनी से टाईअप करना होगा जो आपको ये सर्विस देने के लिए ऑथराइज करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: फाइबर कनेक्शन के कारोबार में है लाखों की कमाई, जानें इस बिजनेस में कितना करना होगा निवेश?

इस बिजनेस में मार्जिन काफी होता है और टीम वर्क का अहम रोल होता है। हर घर फाइबर कनेक्शन करने के लिए मेन पॉवर की जरुरत होती है। जब आपके पास एक अच्छी टेक्नीशियन की टीम होगी तो कनेक्शन भी फटाफट लग जाएगें। कोई कम्प्लेन देखने के लिए भी टीम काम आएगी। इस बिजनेस से आप महीने में लाखों कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Good Fellow Startup: बुजुर्गों का अकेलापन अब होगा दूर, जानें कैसे ये कंपनी बुजुर्गों की सहायता करेगी?

Tags

Share this story