Business Idea: देश में तेजी से बढ़ रहा है ये बिजनेस, तुरंत करें शुरू और खेलें लाखों में

 
Business Idea: देश में तेजी से बढ़ रहा है ये बिजनेस, तुरंत करें शुरू और खेलें लाखों में

Business Idea: अक्सर कहा जाता है कि अपना काम सबसे अच्छा होता है. लेकिन लोगों के पास कभी अच्छे आइडिया की कमी होती है कभी पैसे की कमी होती है. इसलिए आज हम आपको बिजनेस आइडिया और उसके लिए पैसे आपको कहां से मिलेगा इस के बारे में आपको बताने वाले हैं.

देश में नैपकिन पेपर (Napkin Paper) की काफी खपत होती है. होटल, ढाबों, घरों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पताल सभी जगह इनका इस्तेमाल होता है. इस कारण नैपकिन पेपर प्लांट लगाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. दूर-दराज भटकने के बदले आप अपने आस-पास में ही इसकी सप्लाई कर लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसका प्लांट कैसे लगा सकते और इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा.

ये है बिजनेस आइडिया

नैपकिन पेपर बनाने की मशीन 4-5 लाख रुपये या इससे अधिक में मिलती है. अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं, तो यह आपको 5 लाख रुपये तक में मिलेगी. यह मशीन हर घंटे 4-5 इंच वाले 100 से 500 पीस नैपकिन पेपर तैयार कर सकती है. आप अगर बड़े स्केल पर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अधिक क्षमता वाली ऑटोमैटिक मशीन 10-11 लाख रुपये में मिलेगी. उसकी क्षमता प्रत्येक घंटे 2,500 रॉल बनाने की होती है.

WhatsApp Group Join Now

मुद्रा योजना से ले सकते लोन

अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लोन भी मिल सकता है. अगर आप इसके लिए 3.50 लाख रुपये जमा कर लेते हैं, तो आपको सरकारी मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत लोन मिल सकता है. अगर आप मुद्रा योजना में लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 3.10 लाख रुपये का टर्म लोन जबकि 5.30 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन मिल सकता है.

कितनी होगी कमाई?

अगर आप छोटा प्लांट लगाते हैं, तो 1 साल में 1.5 लाख किलो तक नैपकिन पेपर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसे बाजार में 60-65 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेच सकते हैं. मशीन की लागत, रॉ मटीरियल्स, लोन की किश्त, मजदूरी आदि को निकालने के बाद भी आप पहले ही साल में आसानी से 10-12 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं.

इस खबर को जनहित जरूर शेयर करें.

ये भी पढ़ें: EPF खाते में घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे करें अपडेट, देखें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story