EPF खाते में घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे करें अपडेट, देखें पूरी प्रक्रिया

 
EPF खाते में घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे करें अपडेट, देखें पूरी प्रक्रिया

EPFO: सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अपने सुरक्षित हेतु भविष्‍य निधि (PF) खाते में अंशदान करना जरूरी होता है.इन खातों में आधा अंश कर्मचारी जमा करता है और आधा अंश नियोक्ता जमा करता है. इन खातों का मैनेजमेंट कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) देखता है.

पीएफ खाते के साथ कर्मचारी से जुड़ा पूरा ब्‍योरा भी रहता है, जिसमें उनके मोबाइल नंबर, नाम-पता, नॉमिनी की डिटेल के अलावा बैंक खाते की भी पूरी जानकारी रहती है. अगर किसी व्‍यक्ति ने अपना बैंक खाता बदला है जिसमें सैलरी आती है तो इसे पीएफ खाते में भी अपडेट करना होगा. EPFO सभी कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है, जो कर्मचारी के संस्‍थान बदलने के बावजूद नहीं बदलता है. अगर आपको अपना बैंक खाता अपडेट करना है तो UAN पोर्टल के जरिये ही इस काम को निपटाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
EPF खाते में घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे करें अपडेट, देखें पूरी प्रक्रिया
Image credit: Represantative news

ऐसे बदल सकते हैं अपना बैंक खाता

-सबसे पहले EPFO पोर्टल पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें.
-इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए ‘Manage’ ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करें.
-इसमें नीचे आने पर आपको ‘KYC’ ऑप्‍शन का चुनाव करना होगा.
-फिर आपसे डॉक्‍यूमेंट टाइप का विकल्‍प पूछेगा जिसमें बैंक सेलेक्‍ट कीजिए.
-इसके बाद अपना बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित अन्‍य जानकारियां अपडेट कर ‘Save’ पर क्लिक करेंगे.
-डिटेल अपडेट करने के बाद आप इसे ‘KYC pending for approval’ ऑप्‍शन में जाकर देख सकते हैं.
-अगर सबकुछ सही है तो आप अपने नियोक्‍ता को डॉक्‍यूमेंट का प्रूफ उपलब्‍ध करा दीजिए आपका बैंक खाता अपडेट हो जाएगा.

पोर्टल पर दिखने लगेगा नया अकाउंट

आप पोर्टल पर अपने बैंक डिटेल को भरने के बाद उसका दस्‍तावेज अपने नियोक्‍ता को जमा कराते हैं और आपके नियोक्‍ता की ओर से इसे वेरिफाई कर दिया जाता है, तो EPFO पोर्टल के ‘Digitally Approved KYC’ विकल्‍प में जाकर अपडेट किया गया बैंक खाता देख सकेंगे. इसके अलावा अप्रूवल मिलने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर एसएमएस भी आ जाएगा.

सैलरी अकाउंट को ही जोड़ें

अगर आपको अपना बैंक खाता EPFO में अपडेट करना है तो इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि इसमें सैलरी अकाउंट को ही जोड़ा जाए. दरअसल, जिस खाते में आपका नियोक्‍ता वेतन डालता है उसी से जुड़े मोबाइल नंबर पर पीएफ खाते की भी जानकारी आती है. आपके पीएफ खाते में हर महीने होने वाले अंशदान की अपडेट भी मोबाइल के जरिये मिलती है. लिहाजा सैलरी अकाउंट को जोड़ने से आप इस सुविधा का समुचित लाभ उठा सकेंगे. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें.

ये भी पढ़ें : Petrol Pump Facilities: क्या आपको पेट्रोल पंप पर ये 6 सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त,जानें नियम

Tags

Share this story