Business idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम
कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई तो कुछ लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया. जिसके कारण अब ज्यादातर लोग नौकरी करने की बजाय अपना खुद का काम करने पर जोर दे रहे हैं. लेकिन कई लोग फिलहाल इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह किस चीज का व्यापार करें जिसमें लागत भी कम आए और काम में रिस्क भी कम हो. चिंता न करें क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा काम लेकर आए हैं जो कि हर सीजन चलने वाला है. इस काम को करके आप हर महीने में दो लाख रुपये तक कमा सकते हैं. आइए बताते हैं कि क्या है वो व्यापार...
सब्जी में खीरा का नाम तो आपने खूब सुना ही होगा. इसका इस्तेमाल पूरे साल यानि हर सीजन में किया जाता है. चाहे वो सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बरसात हो. क्योंकि सलाद के तौर पर खीरा पूरे साल खाया जाता है. अच्छी बात यह है कि खीरे की फसल का टाइम साइकिल 60 से 80 का होता है.
खीरा गर्मी के मौसम में निकलता है, लेकिन वर्षा ऋतु में खीरे की फसल और भी अच्छी होगी. सहूलियत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की मिट्टी में खीरे की खेती हो सकती है. मगर इसके लिए दोमट और बलुई दोमट जमीन बेस्ट है. यानि कि आप नदि या तालाब के किनारे भी खीरे की खेती कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से जमीन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
इतनी होती है खीरे से कमाई
न्यूज18 की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक किसान ने अपने खेत में मात्र 4 महीनों में खीरे उगाकर 8 लाख रुपये बनाए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो मतलब कि हर महीने 2 लाख रुपए कमाए हैं. हालांकि इस किसान ने अपना दिमाग लगाकर नीदरलैंड का खीरे उगाया. जिसके लिए उन्होंने नीदरलैंड से ही खीरे के बीज मंगवाए थे. इस खीरे में बीज नहीं होता है इसीलिए इसकी मांग होटलों और रेस्टोरेंट में होती है.
दुनिया के Billionaires ने इस तरह की थी अपने करियर की शुरुआत
ये भी पढ़ें: सिरसा में बंजर जमीन से कमाए 51 लाख रूपये, किसानों को मिल रहा जबरदस्त मुनाफा